Gujarat Election Results 2022: मतगणना की ऐतिहासिक शुरुआत, गुजरात में BJP की प्रचंड जीत

Gujarat election results 2022/Assembly elections 2022: बुलेट ट्रेन से निकली बीजेपी क्लीन स्वीप की ओर बढ़ती दिख रही है। जिस तरह से रुझान आने शुरू हुई हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि गुजरात में BJP का सातवा फेरा शुरू हो गया है, मतगणना शुरू होने के मात्र 22 मिनट में बीजेपी 100 सीटों से आगे हो गई

गुजरात में BJP का सातवा फेरा शुरू

Gujarat election results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिस तरह से रुझानों का आना शुरू हुआ उसे देखकर ही कहा जा सकता था कि गुजरात में BJP अपना सातवा फेरा पूरा कर लेगी, और हुआ भी यही। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी 156 सीटों पर है, जबकि कांग्रेस 17 और आप पार्टी 5 सीटों पर विश्वास जीत पाई।

बता दें, इन रिजल्ट्स को eciresults.nic.in, eci.nic.in, eci.gov.in से देखा जा सकता है। आंकड़ो को देखकर कहा जा सकता है Gujarat election results 2022 में फिर से रूलिंग पार्टी को जीत का स्वाद चखने को मिल सकता है जबकि दूसर में नंबर पर कांग्रेस पार्टी और तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के रहने की उम्मीद है।

22 मिनट में 100 सीटों से आगे हो गई BJP

End Of Feed