Gujarat Chuanv: 'मेरी कोई औकात नहीं, मैं जनता का सेवक हूं', फिर कांग्रेस के बयान को हथियार बनाकर खेल गए पीएम मोदी
Gujarat Polls 2022: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में आज फिर एक जनसभा को संबोधित किया। नरेंद्रनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के 'औकात दिखा देंगे' वाले बयान पर भी कांग्रेस को जमकर घेरा।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
Gujarat Elections 2022: गुजरात में होने वाले दो चरणों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे जोरों पर हैं। सत्ताधारी हों या विपक्ष, सभी नेता जनता के सामने जाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिशों में जुटे हुए हैं। BJP के स्टार प्रचारक पीएम मोदी (Narendra Modi) भी गुजरात में लगातार जनसभाएं कर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर नरेंद्रनगर पहुंचे पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला और अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।संबंधित खबरें
कांग्रेस पर किया तीखा हमलाराहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है, वे अब सत्ता में आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के बयान को हथियार बनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस चुनावों में विकास की बात ना करके उन्हें ‘औकात’ दिखा देने की बात कर रही है। पीएम मोदी ने कहा, 'पहले भी कांग्रेस ने मेरे लिए ‘मौत का सौदागर’, ‘नीच आदमी’ और ‘नाली का कीड़ा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। मैं आपसे (कांग्रेस) अनुरोध करता हूं कि औकात की बात करने की जगह आप लोग विकास की बात करें।'
गुजरात का भला चाहता हूं- मोदीपीएम मोदी ने कहा, 'मैं अपमान को निगलता जानता हूं, क्योंकि मैं इस देश के 130 करोड़ लोगों का भला करना चाहता हूं, मैं इस भारत को एक विकसित भारत बनाना चाहता हूं। पहले गुजरात में उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्य में जाना पड़ता था, आज दूसरे राज्यों के युवा गुजरात की धरती पर पढ़ने आते हैं। कांग्रेस अब चुनाव में विकास की बात नहीं करती है। इसकी जगह कांग्रेस के नेता मुझे औकात दिखाने की बात करते हैं। उनका घमंड देखिए। निश्चित तौर पर वे एक शाही परिवार से हैं जबकि मैं जन सेवक हूं। मेरी कोई औकात नहीं है।'
बिना किसी का नाम लिए मोदी ने कहा कि कुछ लोग गुजरात में निर्मित ‘नमक’ खाकर भी गुजरात को गाली देते हैं। आपको बता दें कि गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए राज्य में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होने हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited