सत्ता में आए तो हर परिवार को कराएंगे 30 हजार रु. का फायदा, गुजरात चुनाव में BJP पर हमलावर हुए राघव चड्ढा

Gujarat Elections 2022: AAP के गुजरात प्रभारी ने कहा कि इस महंगाई एवं भष्टाचार को खत्म करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने बीड़ा उठाया है। केजरीवाल और आम आदमी पार्टी इस महंगाई को दूर करेंगे। चड्ढा ने आगे कहा कि 'हमारी पार्टी यदि सत्ता में आई तो वह लोगों को हर महीने करीब 30 हजार रुपए का फायद कराएगी।

गुजरात में चुनावी सभा को संबोधित करते आप नेता राघव चड्ढा।

Gujarat Elections 2022: गुजरात में प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरी आम आदमी पार्टी (AAP) मंहगाई और भ्रष्टाचार को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर है। केजरीवाल की पार्टी अपनी जन सभाओं में भगवा पार्टी पर तीखा हमला कर रही है। गुजरात के प्रभारी राघव चड्ढा इन दिनों गुजरात में चुनाव रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। मंगलवार को एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए चड्ढा ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी महंगाई एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाएगी। चड्ढा ने महंगाई के लिए 'डबल इंजन' की सरकार भाजपा को सवालों के कठघरे में खड़ा किया।

चड्ढा ने कहा, 'आज भाजपा वाले डबल इंजन की सरकार लाने की बात कहते हैं। मैं बता दूं कि साल 2014 से गी गुजरात में डबल इंजन की सरकार है। 2014 से जो चीजें महंगी हुई है उसके बारे में मैं बताता हूं। 2014 में पेट्रोल 60 रुपए प्रति लीटर था जो आज 100 रुपए लीटर है। इसी तरह डीजल की कीमत 50 रुपए प्रति लीटर थी। आज यह कीमत 90 रुपए लीटर प्रति लीटर है। रसोई गैस 500 रुपए मिला करता था जो आज 1060 रुपए में मिल रहा है।'

End Of Feed