'राज' बदलेगा या 'रिवाज'...Gujarat और Himachal Pradesh में इस बार किसकी सरकार? नतीजे आज
Gujarat and Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, युवा नेता हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर समेत कुल 1,621 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला बृहस्पतिवार को होगा। वहीं, पर्वतीय राज्य में 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, जिनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व भाजपा प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं।
Gujarat and
चुनाव बाद के सर्वे में गुजरात में भाजपा के लगातार सातवीं बार सरकार बनाने का अनुमान जताया गया। सत्तारूढ़ दल के 117 से 151 सीटों पर जीत दर्ज करने की संभावना जताई गई है, जबकि कांग्रेस को 16 से 51 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, ‘आप’ को दो से 13 सीटें मिल सकती हैं। गुजरात में बहुमत के लिए 92 सीटों पर जीत जरूरी है। गुजरात में इस साल 66.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जो 2017 के विधानसभा चुनावों में पड़े 71.28 प्रतिशत वोटों से कम है। गुजरात चुनाव में कुल 70 राजनीतिक दलों और 624 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया है।
उधर, हिमाचल प्रदेश की बात करें तो वहां 10,000 सुरक्षाकर्मियों, निर्वाचन अधिकारियों और अन्य सहायक कर्मचारियों की निगरानी में इसी दौरान मतगणना की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने बुधवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पूरे राज्य में 59 स्थानों पर बने 68 केंद्रों में मतगणना सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलेट) से शुरू होगी और उसके बाद साढ़े आठ बजे ईवीएम से गिनती की जाएगी।
राज्य में 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में करीब 76.44 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। राज्यभर से निर्वाचन अधिकारियों को छह दिसंबर तक कम से कम 52,859 (लगभग 87 प्रतिशत) डाक मतपत्र प्राप्त हुए, जो 2017 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। 2017 में कुल 45,126 डाक मतपत्र प्राप्त हुए थे। गर्ग ने कहा, “राज्य, जिला और अनुमंडल स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ पहले बैठकें की जा चुकी हैं और उन्हें पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अपने मतगणना एजेंटों की प्रतिनियुक्ति करने के लिए कहा गया है। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
महायुति की जीत पर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का आया बयान, जाहिर की खुशी; कहा- 'कड़ी मेहनत लाई...'
Maharashtra LoP: महाराष्ट्र विधानसभा में 'नेता प्रतिपक्ष' के लिए गहराया संकट, चाहिए कम से कम 29 सीटें
Bhosari Election Result 2024: महाराष्ट्र के भोसरी में खिला कमल, 63765 वोटों से महेश (दादा) किसान लांडगे ने दर्ज की जीत; कांग्रेस को मिल इतने वोट
यूपी के कुंदरकी में एकमात्र हिंदू उम्मीदवार 11 मुस्लिमों से आगे; 30 साल बाद BJP मार सकती है बाजी
Rajasthan Assembly By Election Results: रेगिस्तान में खिला 'कमल', जानें कांग्रेस और BAP के खाते में आईं कितनी सीटें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited