गुजरात नगर निकाय चुनावों में BJP की प्रचंड जीत, विपक्ष का सूपड़ा साफ; बोले PM Modi-विकास की राजनीति की एक और जीत

गुजरात में हुए नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 नगर पालिकाओं में से 60 में पूर्ण बहुमत हासिल किया है। भाजपा के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन के बाद भगवा खेमे में जश्न का माहौल है।

gujarat bjp

गुजरात नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत

गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को नगर निकाय चुनावों में प्रचंड जीत हासिल की। पार्टी ने जूनागढ़ महानगरपालिका (जेएमसी) के साथ-साथ 68 में से 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में जीत हासिल की जहां 16 फरवरी को मतदान हुआ था।

भाजपा ने राज्य की कम से कम 15 नगरपालिकाओं की सत्ता कांग्रेस के हाथों से छीन ली।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में BJP का क्लीनस्वीप, सभी 10 नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा; कांग्रेस का सूपड़ा साफ

सिर्फ एक नगरपालिका में कांग्रेस

कांग्रेस सिर्फ एक नगरपालिका में जीत हासिल कर पाई, जबकि क्षेत्रीय दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो नगरपालिकाओं में जीत दर्ज कर बेहतर प्रदर्शन किया। गुजरात सरकार ने 2023 में पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी जिसके बाद यह पहला चुनाव था।

बंपर जीत पर क्या बोले पीएम मोदी

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा मतगणना के बाद साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार जेएमसी के 15 वार्डों की कुल 60 सीट में से 48 पर जीत हासिल कर भाजपा ने सत्ता बरकरार रखी, जबकि 11 कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई। जेएमसी के साथ-साथ, राज्य भर में 68 नगर पालिकाओं और तीन तालुका पंचायतों- गांधीनगर, कपड़वंज और कठलाल के लिए भी चुनाव हुए। मंगलवार को मतगणना के बाद, भाजपा ने 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में शानदार जीत हासिल की। नतीजों के बाद अपनी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुजरात का भाजपा के साथ रिश्ता न केवल अटूट है बल्कि दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है। गुजरात की जनता को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि यह विकास की राजनीति की एक और जीत है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से प्रसन्न हूं कि गुजरात की जनता बार-बार हमारे प्रयासों पर विश्वास व्यक्त कर रही है। यह जीत विकास की राजनीति की एक और जीत है, जो हमें जनता की सेवा करने के लिए और अधिक ऊर्जा देती है।’’

कांग्रेस समेत बाकी विपक्षी पार्टियों की हालत खराब

निराशाजनक प्रदर्शन के साथ कांग्रेस सिर्फ देवभूमि द्वारका जिले की सलाया नगर पालिका ही जीत पाई। विपक्षी दल ने इस मुस्लिम बहुल नगर पालिका में 28 में से 15 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 13 सीट जीतकर दूसरे स्थान पर रही। समाजवादी पार्टी ने कुटियाणा में भाजपा के हाथों से सत्ता छीन ली और पोरबंदर जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) शासित राणावाव नगर पालिका पर भी कब्जा जमाया। इसके अलावा पांच नगरपालिकाओं मांगरील, डाकोर, आंकलाव, छोटाउदेपुर और वावला में किसी को भी स्पष्ट बहमत नहीं मिला। एसईसी ने बताया कि 213 सीट पर कोई चुनाव नहीं हुआ, जिन सीट पर मैदान में सिर्फ एक उम्मीदवार रहने पर उन्हें ‘निर्विरोध’ विजयी घोषित कर दिया गया।

नगर निकाय चुनावों के लिए कुल 5,084 उम्मीदवार मैदान मे थे और 16 फरवरी को मतदान हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited