हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश...Gujarat के सियासी संग्राम के 3 युवा नाम, जहां से लड़ रहे वहां 'नाक का सवाल'

Gujarat Assembly Elections 2022: हालांकि, इस चुनाव से कुछ महीनों पहले हार्दिक ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया, जबकि अल्पेश यह काम साल 2019 में कर गए और मेवाणी आधिकारिक तौर पर कांग्रेस का हिस्सा बन गए।

हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी की गिनती गुजरात के युवा नेताओं में की जाती है। (फाइल)

Gujarat Assembly Elections 2022: हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में स्टार कैंडिडेट्स सरीखे हैं। जिन सीटों से ये चुनावी मैदान में हैं, वहां पर प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है। पाटीदार कोटा आंदोलन के चेहरा रहे हार्दिक अहमदाबाद जिले की Viramgam सीट से चुनावी ताल ठोंक रहे हैं।

संबंधित खबरें

वैसे, बताया गया कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, क्योंकि कई स्थानीय पार्टी नेता और कार्यकर्ता पार्टी की ओर से किसी ऐसे व्यक्ति की उपेक्षा किए जाने से असंतुष्ट हैं, जिसने पार्टी पर कभी हमला बोला था। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) में हार्दिक के कई पूर्व सहयोगी भी अब उनका विरोध कर रहे हैं। हार्दिक को मौजूदा कांग्रेस विधायक लाखा भारवाड़ के खिलाफ खड़ा किया गया है, जिन्हें "मूक शक्ति" (साइलेंट फोर्स) माना जाता है। आम आदमी पार्टी (आप) ने ठाकोर समुदाय के प्रभुत्व वाली सीट से अमर सिंह ठाकोर को उतारा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed