Gujarat में फाइनल फेज की Voting आज, 8 December को आएंगे नतीजे

Gujarat में आज दूसरे और अंतिम चरण (Gujarat Election Phase 2) की 93 सीटों पर वोटिंग होगी, 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, 8 December को नतीजों का ऐलान होगा, तो वहीं दूसरी ओर आज PM Modi और गृह मंत्री Amit Shah Ahmedabad में वोट डालेंगे, देखिए पूरी ख़बर...