गुड़गांव लोकसभा सीट: चुनावी जंग में नेता और अभिनेता, राव इंद्रजीत सिंह या राज बब्बर होंगे विजेता

Gurgaon lok sabha Election 2024 : गुड़गांव लोकसभा हाईप्रोफाइल सीट में इस बार भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है। इस बार बीजेपी से 2 बार के सांसद व पुराने कांग्रेसी राव इंद्रजीत सिंह और अभिनेता से नेता बने कांग्रेस पार्टी से राज बब्बर सीधे मुकाबले में हैं। आइये समझते हैं इस सीट का समीकरण।

फोटो

Gurgaon lok sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में मतदान सपन्न हो चुके हैं। देशभर की हॉट सीटों में हरियाणा की गुड़गांव (गुरुग्राम) सीट भी हाईप्रोफाइल सीटों में से है। एशिया के सबसे बड़े आईटी हब गुरुग्राम में इस बार लोकसभा का चुनाव बेहद दिलचस्प है। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjeet Singh) चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं, कांग्रेस पार्टी से चुनौती देने के लए बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर ( Bollywood Actor Raj Babbar) मैदान में उतरे हैं। हालांकि, चुनाव में स्थानीय बनाम बाहरी का गुणा गणित बिठाने की कोशिश की गई। वैसे यहां हार जीत तय करने में 11वीं सदी के राजपूत वंश से निकले मुसलमान 'मेव' अहम भूमिका निभाते हैं। यहां का धार्मिक और जातीय समीकरण में काफी रोचक है। तो आइये जानते हैं कि यहां राजबब्बर दो बार के सांसद और पुराने कांग्रेसी राव इंद्रजीत को कितनी टक्कर दे पाए होंगे। इस सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले गए थे, जिसके 4 जून को परिणाम आएंगे।

गुड़गांव लोकसभा सीट पर शनिवार को मतदान संपन्न हुआ। इस सीट पर 60.70 फीसदी मतदान हुआ। इसमें रेवाड़ी विधानसभा में सबसे अधिक 64.10 फीसदी मतदान हुआ। बावल विधानसभा में 63, कोसली विधानसभा में 62.50 फीसदी वोट पड़े। लेकिन, 2019 के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ है। अभी यह कहना ठीक नहीं होगा की जनता बदलाव की ओर गई है या सिटिंग सांसद को अपना नेता चुना होगा।

End Of Feed