S Jaishankar Exclusive: क्या सही में मोदी सरकार ने वॉर रुकवाया था? एस जयशंकर ने बता दिया पूरा सच; देखिए टाइम्स नाउ नवभारत पर विदेश मंत्री का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

S Jaishankar Exclusive: टाइम्स नाउ नवभारत के खास शो पब्लिक मंच में टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार से बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में पश्चिमी देशों और रूस को एक साथ लाना बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत थी।

S Jaishankar Exclusive: टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने वॉर रुकवाने से लेकर चीन विवाद तक और राजनीति में एंट्री से लेकर पश्चिमी देशों को लेकर भारत के सख्त रूख पर अपनी बेबाक राय रखी। यह पहली बार है जब विदेश मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत यूक्रेन में युद्ध को रोकने, वहां फंसे भारतीयों को बचाने में कामयाब रहा।

सबसे बड़ी कूटनीतिक जीत

टाइम्स नाउ नवभारत के खास शो पब्लिक मंच में टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार से बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में पश्चिमी देशों और रूस को एक साथ लाना बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत थी। उन्होंने कहा- "मैं आपको जी20 के बारे में बताना चाहूंगा। जी20 के दौरान यूक्रेन एक ज्वलंत विषय था। हम सोचते थे कि हम सभी को आम सहमति पर नहीं ला पाएंगे। हमने G20 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे साल काम किया, लेकिन अगर हम सभी को इसमें शामिल नहीं कर सके, तो यह एक समस्या होगी। पश्चिम और रूस के बीच बहुत बड़ी खाई थी, यहां तक कि चीन का झुकाव भी रूस की ओर था। इसलिए, एक बड़ा अंतर था और जी20 को किसी भी कीमत पर सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी थी। G20 की अंतिम बैठक से पहले के दो दिन काफी तनावपूर्ण थे। हम लगातार 2-3 दिनों तक सोए नहीं क्योंकि हम बातचीत में व्यस्त थे।"

End Of Feed