जिन्होंने बच्चों की कसम खाई थी- केजरीवाल पर बरसे हरदीप सिंह पुरी, बताया BJP की कैसे 356 सीटें हैं कंफर्म
टाइम्स नाउ नवभारत के खास शो पब्लिक मंच में टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बीजेपी 356 सीटें जीत रही है।
टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर बरसते हुए कहा कि उनसे तो अपना घर संभल नहीं रहा है। बच्चों की कसम खाई थी कि राजनीति में नहीं आएंगे, लेकिन सब किया।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल उनको साथ लेकर क्यों चल रहे हैं- जब मालीवाल को लेकर पूछा गया सवाल तो INDI पर भड़क गईं स्मृति ईरानी
बीजेपी को कितनी सीटें
टाइम्स नाउ नवभारत के खास शो पब्लिक मंच में टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बीजेपी 356 सीटें जीत रही है। उन्होंने कहा- "पांचवें फेज की पोलिंग कंप्लीट हुई है और छठे और सातवें फेज 25 को, पहली तारीख को है। मेरी जो अपनी असेसमेंट है, इस बार हमारी 303 पर 15 प्रतिशत एक्सट्रा सीट, कम से कम, यानि कि 345 कम से कम आ रही है। लेकिन मेरी वर्तमान संख्या जो है वो 356 सीट है।...देखिए अभी जो हमारा विपक्ष है, इन्होंने एक नैरेटिव बनाने की कोशिश की कि इस बार बीजेपी को इतनी सीटें आएंगीं, अब उसमें तो उनकी गैस निकल गई है।"केजरीवाल और आप को घेराआगे हरदीप पुरी ने कहा कि एक दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, वो कहते हैं कि बीजेपी को इस बार इतने से ऊपर नहीं आएगी। केजरीवाल पर हमला बोलते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा- "तुम अपना घर तो संभाल नहीं पा रहे हो, कभी आपकी रिपोर्टर भावना जी की पिटाई कर देते हैं, लुधियाना में, उसको अरेस्ट कर लेती है आम आदमी पार्टी, अब आकांक्षा जी के साथ जो हुआ, उससे पहले चीफ सेक्रेटरी साहब के साथ क्या हुआ था, इस बार क्या हुआ, स्वाति मालीवाल के साथ, उन्हीं के घर में, वो मौजूद थे घर में...शीशमहल आपने किया था, धन्यवाद करूंगा आपको, पता तो लगा शीशमहल, मुझे पता नहीं जाने कब समय मिलता, जो पब्लिक फंड ऐसे खर्च कर रहे हैं और ये आम आदमी पार्टी है, जिन्होंने बच्चों की कसम खाई थी कि मैं कभी राजनीति में नहीं आउंगा, दल नहीं बनाउंगा और आज राजनीति में आ गए, मैं आम आदमी हूं, मैं मफलर पहनूंगा, वैगन आर की फ्रंट सीट में बैठूंगा, सरकारी गाड़ी के ऊपर लाल बत्ती नहीं होगी और पहुंच गए शीशमहल। वहां पर बुलाकर महिला की पिटाई करवाते हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

Bihar Elections: पवन सिंह की पत्नी इस सीट से लड़ेंगी चुनाव; बोलीं- 'रिश्ते में निकालना पड़ता है समय'

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में VIP 60 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुआ फैसला

Telangana MLC Elections: तेलंगाना एमएलसी चुनाव में भाजपा का परचम, संगठन की इस रणनीति से खिला कमल

नीतीश कुमार नहीं बनेंगे अगले मुख्यमंत्री; बिहार चुनाव से पहले ही प्रशांत किशोर ने कर दी भविष्यवाणी

हरियाणा निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 55 लाख से अधिक मतदाता तय करेंगे उम्मीदवारों का भाग्य
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited