Hardik Patel: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गढ़ विरमगाम में हार्दिक पटेल ने खिला दिया कमल-VIDEO

Hardik Patel win: गौर करने वाली बात यह है कि पार्टी ने जिस वीरमगाम सीट से हार्दिक पटेल को उतारा था उस सीट पर बीजेपी पिछले दो बार से चुनाव नहीं जीत पाई थी।

जिस उम्मीद से कांग्रेस से बगावत करके हार्दिक पटेल बीजेपी में आए थे, उनका वो मकसद पूरा हो गया है।

मुख्य बातें
जिस उम्मीद से कांग्रेस से बगावत करके हार्दिक पटेल बीजेपी में आए थे, उनका मकसद पूरा हो गया
उनके आंदोलन ने बीजेपी का नुकसान पहुंचाया और पाटीदार वोट बैंक का एक बड़ा हिस्सा उससे छिटक गया
गुजरात में पाटीदार या पटेल समुदाय प्रभावशाली और शक्तिशाली माने जाते हैं
Hardik Patel win Gujarat Viramgam assembly seat:जिस उम्मीद से कांग्रेस से बगावत करके हार्दिक पटेल बीजेपी में आए थे, उनका वो मकसद पूरा हो गया है। हार्दिक पटेल ने अपना पहला चुनाव जीत लिया है. उन्होंने वीरमगाम सीट से जीत दर्ज की है. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के पुराने नेता लाखाभाई भारवाड़ से था। पूरे चुनाव के दौरान वीरमगाम सीट चर्चा में रही। इस लिहाज से पटेल के कंधों पर यह सीट बीजेपी के खाते में लाने की थी, जिस काम को उन्होंने बखूबी अंजाम दिया है।
पाटीदार आंदोलन से निकले हार्दिक पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. वे इसके कार्यकारी अध्यक्ष भी बने लेकिन बाद में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायतों का पिटारा खोलकर जून में पार्टी से अलग हो गए, इसी महीने उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली, बीजेपी में आने से पहले वे इस पार्टी के जबरदस्त विरोधी और आलोचक थे।
हार्दिक पटेल ने 2017 के चुनावों से पहले कांग्रेस को अपना समर्थन दिया
End Of Feed