Vinesh Phogat News: विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर बोली बहन बबीता फोगट, कहा-'भूपिंदर हुड्डा ने पैदा की दरार'
Vinesh Phogat Congress News: बीजेपी नेता बबीता फोगट ने कहा कि उनकी चचेरी बहन विनेश फोगट ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला जल्दबाजी में लिया।
बीजेपी नेता बबीता फोगट
- बबीता फोगट ने कहा कि विनेश ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला जल्दबाजी में लिया
- बबीता फोगट ने कहा, 'भूपिंदर हुड्डा फोगट परिवार में दरार पैदा करने में सफल रहे'
- बबीता फोगट को पार्टी ने हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं बनाया
Vinesh Phogat Congress News: पहलवान से नेता बनी बबीता फोगट ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हाल ही में अपनी चचेरी बहन विनेश फोगट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके परिवार में दरार पैदा की है। मंगलवार को प्रेस से बात करते हुए बीजेपी नेता बबीता फोगट ने कहा कि विनेश ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला जल्दबाजी में लिया।
बबीता फोगट ने कहा, 'भूपिंदर हुड्डा फोगट परिवार में दरार पैदा करने में सफल रहे। लोग उन्हें सबक सिखाएंगे। कांग्रेस का एजेंडा फूट डालो और राज करो का रहा है। उन्होंने हमेशा परिवारों को तोड़ने का काम किया है।'
ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव: कौन हैं कैप्टन योगेश कुमार बैरागी, जिन्हें बीजेपी ने विनेश फोगाट के खिलाफ मैदान में उतारा
पूर्व पहलवान ने यह भी कहा कि विनेश को अपने पिता और विनेश के चाचा महावीर फोगट की बात सुननी चाहिए थी। बबीता ने कहा, "महावीर फोगट विनेश के गुरु हैं। उन्हें अपने गुरु की बात माननी चाहिए थी। गुरु सही रास्ता दिखाते हैं।'
'विनेश फोगट 2028 में ओलंपिक स्वर्ण जीत सकती थीं'
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि पेरिस ओलंपिक में पदक से चूकने वाली विनेश फोगट को अपने कुश्ती करियर पर ध्यान देना चाहिए था और वह 2028 में ओलंपिक स्वर्ण जीत सकती थीं। 6 सितंबर को पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए। 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने विनेश को जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।
विनेश फोगट पिछले साल भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा की आलोचना करती रही हैं। पहलवानों ने उन पर कई युवा जूनियर पहलवानों को परेशान करने का आरोप लगाया था। 2019 में भाजपा में शामिल हुईं बबीता फोगट को पार्टी ने हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं बनाया।
'पार्टी व्यक्ति से बड़ी है और देश पार्टी से बड़ा है'
हालांकि, उन्होंने भाजपा के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि 'पार्टी व्यक्ति से बड़ी है और देश पार्टी से बड़ा है' उन्होंने कहा, 'मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के फैसले के साथ खड़ी हूं। एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैं संगठन द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी का निर्वहन करती रहूंगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Akkalkuwa (ST) Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में अक्कालकुआ विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Akkalkuwa (ST) Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
यूपी-बिहार के उपचुनाव में जनता किसके साथ? 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों के नतीजे आज, प्रियंका के डेब्यू पर भी सबकी नजर
झारखंड में BJP ने कर दिया जीत का दावा, बाबूलाल मरांडी ने NDA गठबंधन के 51 से अधिक सीटें जीतने की भविष्यवाणी की
महाराष्ट्र-झारखंड में 'INDIA' या 'NDA'? मतगणना आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
महाराष्ट्र-झारखंड में मतगणना से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited