Haryana Voting Date Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख में बदलाव, अब 1 की जगह 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग

Haryana Election 2024 Voting Date Revised: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख बदली। साथ ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Election) की मतगणना अब चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी।

haryana assembly election (2)

हरियाणा में चुनाव की तारीखों में बदलाव

मुख्य बातें
  • हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग।
  • मतगणना अब चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी।
  • बीजेपी और बिश्नोई समाज ने की थी तारीख बदलने की मांग।

Haryana Assembly Election 2024 Postponed: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को इसकी घोषणा की है। यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: अनुभवी के साथ युवाओं को भी मौका, राहुल गांधी और प्रियंका की टीम भी तैनात

हरियांणा में कब होगा मतदान और काउंटिंग

बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024 Date) अब एक अक्टूबर के बजाय पांच अक्टूबर को होंगे।जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना अब चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी। इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को घोषणा की थी कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को एक ही चरण में होंगे और नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे।

क्यों बदली मतदान की तारीख

चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आयोग को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, बीकानेर (राजस्थान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि अर्थात 01.10.2024 को पुनर्निर्धारित करने के लिए प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ था, क्योंकि पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवारों ने पीढ़ियों से अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में बीकानेर जिले में अपने वार्षिक उत्सव के लिए “आसोज” महीने में अमावस के दौरान राजस्थान में अपने पैतृक गांव मुकाम जाने की एक लंबी परंपरा का पालन किया है। इस वर्ष, यह उत्सव 2 अक्टूबर को होगा और सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में रहने वाले हजारों बिश्नोई परिवार मतदान के दिन राजस्थान की यात्रा करेंगे, जिससे उन्हें उनके मतदान के अधिकार से वंचित किया जाएगा।

बीजेपी ने भी की थी तारीख बदलने की मांग

हरियाणा भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) को किसी अन्य तिथि पर स्थगित करने की मांग की थी। इसके लिए 1 अक्टूबर से पहले और बाद में छुट्टियां होने का हवाला दिया गया है। भाजपा के इस अनुरोध पर कांग्रेस ने कटाक्ष भी किया था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि भाजपा ने हार स्वीकार कर ली है। हरियाणा भाजपा प्रमुख मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा कि 1 अक्टूबर से पहले और बाद के सप्ताह में लोग छुट्टी पर चले जाते हैं और इससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है। उन्होंने चुनाव आयोग से नई तिथि तय करने को कहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited