Haryana Voting Date Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख में बदलाव, अब 1 की जगह 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग

Haryana Election 2024 Voting Date Revised: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख बदली। साथ ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Election) की मतगणना अब चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी।

हरियाणा में चुनाव की तारीखों में बदलाव

मुख्य बातें
  • हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग।
  • मतगणना अब चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी।
  • बीजेपी और बिश्नोई समाज ने की थी तारीख बदलने की मांग।

Haryana Assembly Election 2024 Postponed: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को इसकी घोषणा की है। यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है।

हरियांणा में कब होगा मतदान और काउंटिंग

बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024 Date) अब एक अक्टूबर के बजाय पांच अक्टूबर को होंगे।जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना अब चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी। इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को घोषणा की थी कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को एक ही चरण में होंगे और नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे।

End Of Feed