कांग्रेस पर फरीदाबाद रैली में जमकर बरसे CM योगी, बोले- ये पार्टी है देश की हर समस्या के लिए जिम्मेदार
Haryana Assembly Elections: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के फरीदाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कांग्रेस की वजह से 65 साल तक नहीं हो सका। कांग्रेस ही देश की हर समस्या का नाम है और दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है, जो समाधान करती है।
सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा चुनाव के लिए जोरों के चल रही रैलियों के बीच आज सीएम योगी ने हरियाणा के फरीदाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के फरीदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कांग्रेस की वजह से 65 साल तक नहीं हो सका। 2014 में मोदी जी प्रधानमंत्री बने और 2017 में उत्तर प्रदेश में मोदी जी के आशीर्वाद से सीएम बना। वहां पर बीजेपी की सरकार बनी और मंदिर बनाने का रास्ता साफ होने लगा। सीएम योगी ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन भारत माता की जय और जय श्री राम के जयघोष के साथ शुरू हुआ। सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया इस बात को जानती है कि अयोध्या में 500 वर्षों के बाद रामलला अपनी जगह पर विराजमान हुए। अयोध्या में भव्य मंदिर बने, रामलला अपने स्थान पर विराजमान हों इसके लिए कई लड़ाई लड़ी गई।
कांग्रेस ही देश की हर समस्या का नाम है- सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस एक समस्या का नाम है। देश की जितनी भी समस्या हैं यह सब कांग्रेस की देन हैं। देश के विभाजन की त्रासदी, देश को जाति-भाषा में बांटा, देश को आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद और अराजकता की भट्टी में धकेलने का कार्य भी सिर्फ कांग्रेस ने ही किया है। देश में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और भाई भतीजावाद की प्रकृति को फैलाने का कार्य हो या फिर कुछ और सभी कांग्रेस की देन है। कांग्रेस ही देश की हर समस्या का नाम है और दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है, जो समाधान करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited