Haryana BJP: हरियाणा में भाजपा से एक और नेता ने दिया इस्तीफा, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने छोड़ी पार्टी

Haryana BJP: हरियाणा की अटेली विधानसभा सीट से संतोष यादव टिकट मांग रही थी। लेकिन, पार्टी ने यहां से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिससे संतोष यादव नाराज हैं।

संतोष यादव का भाजपा से इस्तीफा

मुख्य बातें
  • हरियाणा बीजेपी में इस्तीफों की झड़ी
  • एक के बाद एक नाराज नेता छोड़ रहे पार्टी
  • अब संतोष यादव ने दिया इस्तीफा
Haryana BJP: हरियाणा में बीजेपी को एक और झटका लगा है। बीजेपी की कद्दावर महिला नेता संतोष यादव ने इस्तीफा दे दिया है। संतोष यादव हरियाणा बीजेपी में कई बड़े पदों पर रह चुकी है। उन्होंने पार्टी से ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया है, जब भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की।

पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने भाजपा से दिया इस्तीफा

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष को मंगलवार को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी। ऐसा माना जा रहा था कि हरियाणा की अटेली विधानसभा सीट से संतोष यादव टिकट मांग रही थी। लेकिन, पार्टी ने यहां से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिससे नाराज होकर संतोष यादव ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
End Of Feed