Haryana Assembly Election Result: कौन होगा हरियाणा का नया मुख्यमंत्री? हाईकमान करेगा फैसला; इस कांग्रेसी नेता ने बताया सीक्रेट

Haryana Assembly Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी का कॉन्फिडेंस हाई लेवल पर है। 8 अक्टूबर को परिणाम आने से पहले ही पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने सीएम पद को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि पार्टी हाईकमान ही इस पर फैसला करेगा।

Haryana Assembly Election Result

हरियाणा विधानसभा चुनाव

Haryana Assembly Election Result: एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में दावा किया गया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस हाईकमान के लिए सबसे बड़ा सवाल मुख्यमंत्री पद को लेकर है कि चुनाव जीतने के बाद किसे ताज पहनाया जाए। पार्टी की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा ने भी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम पद को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि पार्टी हाईकमान ही इस पर फैसला करेगा। एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत के दावों पर कुमारी शैलजा ने कहा कि एग्जिट पोल अलग चीज होती है। लेकिन मैं ग्राउंड से रिपोर्ट ले रही हूं। मुझे लगता है कि हमें 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। कांग्रेस की तरफ से सीएम कौन होगा, इस पर उन्होंने कहा कि दो चीजें होती हैं। पहली, विधायकों की बैठक होती है। उसमें विधायकों से व्यक्तिगत तौर पर भी पूछा जाता है। दूसरी, सीएम पद के लिए चेहरा कौन हो सकता है, यह हाईकमान तय करता है।

आलाकमान करेगा सीएम की घोषणा

चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा था कि यह जरूरी नहीं है कि कोई विधायक ही मुख्यमंत्री बनेगा। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह फिर वही बात है, इस बारे में न तो मैं कुछ कह सकती हूं और न ही कोई और। यह तो आपको आलाकमान की घोषणा के बाद ही पता चलेगा। आलाकमान से हर बात पर चर्चा हो रही है। मैं आप लोगों से भी खुलकर बात कर रही हूं। अब उन सभी बातों को बार-बार दोहराना उचित नहीं है।

यह भी पढे़ं- Assembly Election Results 2024: हरियाणा, जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के रिजल्ट ऐसे देख पायेंगे Online

राहुल गांधी दलितों, गरीबों और महिलाओं के कल्याण की बात करते हैं, तो क्या वह इस बार किसी दलित या महिला को मुख्यमंत्री बना सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि आपने जो भी बातें कही हैं, वह सब जायज हैं। लेकिन आलाकमान इन सभी पहलुओं पर सोचेगा और समझेगा, क्योंकि उन्हें पूरे देश को देखना है। आप लोग यह न सोचें कि मैं जो कह रही हूं, आप जो कह रहे हैं या वे जो बातें कह रहे हैं। इन सभी चीजों पर फैसला लिया जाएगा।

एग्जिट पोल जारी

बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान समाप्त हो गया, जिसके बाद राज्य के लिए एग्जिट पोल जारी किए गए। सर्वे के अनुसार कांग्रेस के बहुमत के साथ आने के संकेत मिल रहे हैं। लेकिन एग्जिट पोल कितने सटीक होंगे, यह तो मंगलवार को ही पता चलेगा। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। ऐसे में सभी की दिलचस्पी इस बात में है कि हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस में से कौन बाजी मारेगा। अगर एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार कांग्रेस सत्ता में आती है, तो यह भी तय हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। कांग्रेस की नई राजनीति किस ओर जा रही है, इस बारे में भी स्थिति साफ हो जाएगी।

(इनपुट-आईएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited