हरियाणा चुनाव: रुझानों को देख कांग्रेस खेमे में बंटने लगी थीं लडडू-जलेबियां, तभी BJP ने वापसी कर चौंकाया

मतगणना के दौरान बीजेपी के कुछ बड़े नाम भी आगे-पीछे होते रहे। सीएम नायब सैनी लाडवा से शुरुआती रुझान में आगे चल रहे थे, और बाद में पिछड़ गए। क्या-कया हुआ जानिए।

हरियाणा चुनाव परिणाम 2024

Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे आज सामने आ रहे हैं और मतगणना जारी है। आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होते ही रुझानों में कांग्रेस काफी आगे निकल गई थी, लेकिन तभी बीजेपी ने जोरदार वापसी की। रुझान देख कांग्रेस खेमे में जलेबी बंटने का दौर शुरू हो गया था। बैठकें भी बुलाई जाने लगी थी। लेकिन अगले एक घंटे में माहौल बदल गया। रुझानों में बीजेपी 24 सीटों पर पहुंच गई थी, लेकिन 10 बजते-बजते उसका आंकड़ा 48 तक पहुंच गया। वहीं रुझानों में कांग्रेस 60 सीटों तक पहुंच गई थी, लेकिन बाद में उसका आंकड़ा 38 तर गिर गया।

बड़े नाम भी आगे-पीछे होते रहे

हालांकि, मतगणना के दौरान बीजेपी के कुछ बड़े नाम भी आगे-पीछे होते रहे। सीएम नायब सैनी लाडवा से शुरुआती रुझान में आगे चल रहे थे, और बाद में पिछड़ गए। लेकिन उन्होंने दोबारा बढ़त बना ली। ऐसा ही कुछ हाल अनिल विज का भी रहा, शुरुआती दौर में वह आगे दिख रहे थे, लेकिन बाद में पिछड़ गए। उधर, मतगणना में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को भारी नुकसान होता दिख रहा है। वह खुद अपनी सीट उचाना कलां से पीछे चल रहे हैं। इसी तरह जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट भी काफी देर तक लीड बनाए रहीं, लेकिन बाद में पीछे हो गई।
वहीं, पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, मौजूदा रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है...पार्टी (सीएम चेहरा) तय करेगी...कांग्रेस अपना बहुमत लाएगी...इसका श्रेय, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के सभी नेता और हरियाणा के लोगों को जाता है।
End Of Feed