JJP-ASP Candidate List: उचाना से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला, जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

Haryana Assembly Elections 2024: जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 19 प्रत्याशियों का ऐलान हुआ। इस लिस्ट में जजपा के 15 उम्मीदवारों के नाम हैं, तो वहीं सहयोगी दल आसपा के चार उम्मीदवार हैं।

जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट।

JJP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आजाद समाज पार्टी - कांशीराम (एएसपी) गठबंधन ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। पार्टी ने दुष्यंत चौटाला को उचाना से उम्मीदवार बनाया है। जबकि डबवाली विधानसभा सीट से जजपा के टिकट पर दिग्विजय चौटाला चुनाव लड़ेंगे।

जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची

क्रमांकविधानसभा सीटउम्मीदवार
1उचाना दुष्यंत चौटाला
2डबवालीदिग्विजय चौटाला
3जुलानाअमरजीत ढांडा
4दादरीराजदीप फौगाट
5गोहानाकुलदीप मलिक
6बावलरामेश्वर दयाल
7मुलानाडॉ रविंद्र धीन
8रादौरराजकुमार बुबका
9गुहलाकृष्ण बाजीगर
10जींदइंजीनियर धर्मपाल प्रजापत
11नलवाविरेंद्र चौधरी
12तोशामराजेश भारद्वाज
13बेरीसुनील दुजाना सरपंच
14अटेलीआयुषी अभिमन्यु राव
15होडलसतवीर तंवर

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवारों की सूची

क्रमांकविधानसभा सीटउम्मीदवार
1सढौरासोहेल
2जगाधरीडॉ अशोक कश्यप
3सोहनाविनेश गुर्जर
4पलवलहरिता बैंसला
जेजेपी-एएसपी गठबंधन की हरियाणा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट के अनुसार, जजपा ने 15 नाम पर मुहर लगाई है, जबकि आसपा ने 4 उम्मीदवारों की घोषणा की। बता दें, हरियाणा में पांच अक्टूबर को चुनाव होंगे और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed