हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस से टूटी बात, AAP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। राज्य में मतदान पांच अक्टूबर को होगा। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
आप उम्मीदवारों की सूची (फाइल फोटो)
AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। सोमवार 9 सितंबर को आप ने 20 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की थी। 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी करने के साथ ही संकेत मिला कि कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए वार्ता में बाधा पैदा हो गई है और गठबंधन होना संभव नहीं है।
इन उम्मीदवारों पर दांव
पार्टी ने दूसरी सूची में साढौरा, थानेसर, इंद्री और रतिया जैसे निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। आप ने साढौरा से रितु बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंदिर से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर और आदमपुर से भूपेन्द्र बेनीवाल को मैदान में उतारा है। बरवाला से छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से आभाष चंदेला को भी मैदान में उतारा गया है।
कांग्रेस के साथ नहीं बनी बात
आम आदमी पार्टी राज्य में संभावित गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही थी। हालांकि, आप कितनी सीट पर चुनाव पर लड़ेगी, इसको लेकर बातचीत अटक गई है। सूत्रों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी 10 सीट की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस पांच सीट की पेशकश कर रही थी। इससे पहले, आप की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा था कि अगर शाम तक समझौता नहीं हुआ, तो उनकी पार्टी सभी 90 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी।
पांच अक्टूबर को मतदान
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। राज्य में मतदान पांच अक्टूबर को होगा। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। पार्टी ने हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को कलायत से और इंदु शर्मा को भिवानी से मैदान में उतारा है। विकास नेहरा को महम से और बिजेंद्र हुड्डा को रोहतक से मैदान में उतारा गया है।
इससे पहले, इंडिया में भागीदार कांग्रेस और आप ने दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में लोकसभा चुनावों के लिए सीट के बंटवारे पर समझौता किया था। हरियाणा में आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता राज्य में लोकसभा चुनावों में पार्टी के एकमात्र उम्मीदवार थे। वह भाजपा के नवीन जिंदल से हार गए। कांग्रेस और आप ने पंजाब में अलग-अलग लोकसभा चुनाव लड़ा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Maharashtra: एमवीए में आखिर पड़ ही गई दरार! उद्धव ठाकरे ने BMC चुनाव अकेले लड़ने का बनाया प्लान
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल ने थामा BJP का दामन
केजरीवाल ने चुनाव से पहले खेला 'पूर्वांचल कार्ड', नड्डा के रोंहिग्या वाले बयान का जिक्र कर लगाए गंभीर आरोप
फ्री पानी-फ्री बिजली, बहनों को 1000, बुजुर्गों को 'संजीवनी', ऑटो वालों को सौगात; केजरीवाल ने दिल्ली को क्या दिया?
'NDA के साथ मिलकर दिल्ली का चुनाव लड़ना चाहती है NCP', प्रफुल पटेल बोले- हम कुछ सीटों पर लड़ेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited