मनोहर लाल खट्टर के भतीजे ने फिर भाजपा में की वापसी, 24 घण्टे के अदंर ही बदला मन

Haryana Assembly Elections: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भतीजे ने सुबह कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की तो शाम को वापस भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान खट्टर के भतीजे रमित खट्टर ने कहा कि वह कांग्रेस विधायक बीबी बतरा के पास चाय पीने के लिए गए थे लेकिन उन्होंने उनका राजनीतिक फायदा उठाया।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भतीजे ने भाजपा में की वापसी

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के भतीजे ने सुबह कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की तो शाम को वापस भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान खट्टर के भतीजे रमित खट्टर ने कहा कि वह कांग्रेस विधायक बीबी बतरा के पास चाय पीने के लिए गए थे लेकिन उन्होंने उनका राजनीतिक फायदा उठाया दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भतीजे रमित खट्टर ने सुबह रोहतक से कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बत्रा के नेतृत्व में विधिवत रूप से कांग्रेस ज्वाइन की थी, इस बात पर खास जोर देते हुए विधायक बीबी बत्रा ने कहा था कि यह मनोहर लाल खट्टर के भतीजे हैं जिन्हें अब कांग्रेस ज्वाइन की है और कांग्रेस में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा, लेकिन शाम होते-होते रमित खट्टर ने भाजपा ज्वाइन कर ली।

मेरी आस्था बीजेपी में- रमित खट्टर

पूर्व मंत्री व रोहतक से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनीष ग्रोवी के नेतृत्व में उन्होंने फिर से भगवा फटका पहना। उन्होंने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है उनकी आस्था बीजेपी में है और वह विधायक बीबी बतरा के पास केवल चाय पीने के लिए गए थे, लेकिन उनका फायदा उठाया गया। बहराल इसे राजनीतिक दबाव कहे या फिर राजनीतिक ड्रामा यह सब तो चुनाव में चलता रहता है।

End Of Feed