Haryana Election: कांग्रेस में भी अब बगावत शुरू, टिकट नहीं मिलने पर राजेश जून ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

Haryana Election: राजेश जून बहादुरगढ़ सीट से टिकट से मांग रहे थे, जिसे कांग्रेस नेतृत्व ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद राजेश जून बागी हो गए और इस्तीफा दे दिया।

राजेश जून ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

मुख्य बातें
  • राजेश जून का कांग्रेस से इस्तीफा
  • टिकट नहीं मिलने से थे नाराज
  • निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा के एक दिन बाद कांग्रेस को बगावत का सामना करना पड़ा। बहादुरगढ़ सीट से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता राजेश जून ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की। पार्टी ने बहादुरगढ़ सीट से मौजूदा विधायक राजेंद्र सिंह जून को मैदान में उतारा है। राजेश झज्जर जिले की बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे।

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे राजेश जून

राजेश ने कहा कि उन्होंने यह फैसला अपने समर्थकों से सलाह लेने के बाद लिया, जिन्होंने उनसे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा है।
End Of Feed