हरियाणा में वोटिंग से पहले बीजेपी का बागियों पर बड़ा एक्शन, 8 नेताओं को किया पार्टी से बाहर; पूर्व कैबिनेट मंत्री का नाम भी शामिल

हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में वापसी के लिये प्रयास कर रही है, लेकिन बागियों ने हालात खराब कर रखी है।

बीजेपी ने कई नेताओं को पार्टी ने निकाला

मुख्य बातें
  • बीजेपी ने 8 नेताओं को निकालाट
  • रणजीत चौटाला भी हुए बाहर
  • निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों पर कार्रवाई

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले बीजेपी ने अपने बागी नेताओं पर सख्त कार्रवाई की है। बीजेपी ने अपने 8 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। जिसमें एक पूर्व कैबिनेट मंत्री और चौटाला परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।

रंजीत चौटाला को भी बीजेपी ने निकाला

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने उन नेताओं को पार्टी से बाहर किया है, जो टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं। हरियाणा में बीजेपी ने अपने 8 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाला है। यह सभी नेता निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला का नाम भी शामिल है।

End Of Feed