Haryana Chunav: किस-किसको मिलेगा BJP का टिकट? उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन

Assembly Elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा किस-किसको अपना उम्मीवार बनाएगी? हरियाणा भाजपा की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ। भाजपा केंद्रीय निर्वाचन समिति द्वारा बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने की संभावना है। देखना होगा कि किसे BJP का टिकट मिलता है?

हरियाणा में भाजपा किस-किसको देगी विधानसभा चुनाव का टिकट?

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के लिए भाजपा ने चुनावी रणनीति तैयार कर ली है? किस विधानसभा सीट से किसे टिकट मिलेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी है। इस बीच हरियाणा में भाजपा की दो दिवसीय चुनाव संचालन समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव के लिए आवेदकों के नाम पर चर्चा की गई। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी।

दो दिवसीय चुनाव संचालन समिति की बैठक खत्म

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को बताया कि दो दिवसीय चुनाव संचालन समिति की बैठक खत्म हो गई है। जिन प्रत्याशियों ने टिकट के लिए आवेदन किया था, बैठक के दौरान उन नामों पर चर्चा की गई। सभी आवेदकों के नाम की सूची केंद्र को भेजी जाएगी। जब केंद्र से प्रत्याशियों की पहली सूची आएगी तो इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

उम्मीदवारों के नाम पर पार्टी नेताओं ने किया मंथन

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बैठक में हमने सभी 90 विधानसभा सीटों पर चर्चा की। जहां पर जिस उम्मीदवार की जीत की संभावना हैं, उन सब नामों पर मंथन किया गया है। सभी के नामों की सूची प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली को दी गई है वो इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौपेंगे।

End Of Feed