Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Live: हरियाणा की जगाधरी सीट के चुनाव नतीजे, कौन मारेगा बाजी, जानिए LIVE अपडेट्स

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024 (हरियाणा चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव) results.eci.gov.in LIVE: हरियाणा की विधानसभा की 90 सीटों में जगाधरी भी आता है। इसका निर्वाचन क्षेत्र कोड 07008 है। इस सीट पर कई प्रत्याशी अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। इस सीट पर सभी की नजरें लगी हैं। जगाधरी सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलते रहेंगे।

Assembly Election 2024 113987865

तस्वीर साभार : Times Now Digital

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024 (हरियाणा चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव) LIVE Updates: हरियाणा की जगाधरी सीट पर राजनीतिक दलों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। इस बार भी मुकाबला काफी कड़ा है। उम्मीदवारों ने दावा किया कि चुनाव जीतने पर वे अपने वादों को पूरा करेंगे। इस बार इस सीट पर कंवर पाल, अकरम खान, आदर्श पाल सिंह, दर्शन लाल, अशोक कुमार, डॉ. नितेश चोपड़ा (हनी), सोनी, आदित्य कुमार शास्त्री, यजुविंदर सिंह, गुरदेव सिंह, योगेश सेठी (योगी) उम्मीदवार हैं।

जगाधरी सीट पर 2024 के उम्मीदवार

कंवर पाल (BJP)

अकरम खान (CONG)

आदर्श पाल सिंह (AAP)

दर्शन लाल (BSP)

अशोक कुमार (ASP(KR))

डॉ. नितेश चोपड़ा (हनी) (BSCP)

सोनी (IPC)

आदित्य कुमार शास्त्री (IND)

यजुविंदर सिंह (IND)

गुरदेव सिंह (IND)

योगेश सेठी (योगी) (IND)

जगाधरी सीट का 2019 का चुनाव रिजल्ट

2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर BJP पार्टी के कंवर पाल विजयी हुए। इस सीट पर कंवर पाल को कुल 66376 वोट मिले। कंवर पाल का वोट प्रतिशत 39% रहा। उन्होंने 16373 वोटों के अंतर से चुनाव जीता। इस सीट पर कुल वैध वोट 170709 थे। इस सीट पर रणजीत सिंह, जगदीप सिंह, बलजीत शर्मा, नरेश कुमार, अकरम खान, योगेश सेठी, अर्जुन सिंह, आदर्श पाल सिंह, परवीन, कंवर पाल ने चुनाव लड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited