Gururam Chunav Result 2024 Live: गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिलों में किस पार्टी को मिल रही जीत, कौन अपने ही गढ़ में रहा हार?

Gurugram, Mahendragarh, Rewari Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live Updates: गुरुग्राम संभाग में तीन जिले हैं। रेवाड़ी, गुरुग्राम और महेंद्रगढ़। इन तीनों ही जिलों की विधानसभा सीटों में से ज्यादातर पर बीजेपी आगे हैं।

रेवाड़ी, गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ जिलों में कौन जीत रहा है

Gurugram, Mahendragarh, Rewari Vidhan Sabha Chunav Parinam Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के आए अबतक के रुझानों में बीजेपी स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है। गुरुग्राम संभाग में भी बीजेपी ही आगे दिख रही है। यहां कांग्रेस पिछड़ रही है। गुरुग्राम संभाग की तीन जिलों रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में 11 सीटें हैं। जिसमें से रेवाड़ी में, 3 सीटें-बावल, कोसली, रेवाड़ी; गुरुग्राम में 4 सीटें- पटौदी, बादशाहपुर, गुड़गांव, सोहना; और महेंद्रगढ़ में 4 सीटें अटेली, महेंद्रगढ़, नारनौल,नांगल चौधरी हैं।

गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिलों में आगे, देखें लाइव रिजल्ट

जिलाविधानसभा सीटआगेपीछे
रेवाड़ीबावलडॉ. कृष्ण कुमार (BJP)डॉ. एम.एल. रंगा (CONG)
कोसलीअनिल यादव (BJP)जगदीश यादव (CONG)
रेवाड़ीलक्ष्मण सिंह यादव (BJP)चिरंजीवी राव
गुरुग्रामपटौदीविमला चौधरी (BJP)पर्ल चौधरी (CONG)
बादशाहपुरराव नरबीर सिंह (BJP)वर्धन यादव (CONG)
गुड़गांवमुकश शर्मा (BJP)नवीन गोयल (निर्दलीय)
सोहनातेजपाल तंवर (BJP)रोहतास सिंह (CONG)
महेंद्रगढ़ अटेलीअत्तर लाल (BSP)आरती सिंह राव (BJP)
महेंद्रगढ़कुंवर सिंह (BJP)राव दान सिंह (CONG)
नारनौलओम प्रकाश यादव (BJP)राव नरेन्द्र सिंह (CONG)
नांगल चौधरीडॉ. अभे सिंह यादव (BJP)मंजू चौधरी (CONG)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End Of Feed