Congress Candidate List For Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने फाइनल किए 32 नाम, बाकी पर फैसला कल
Congress Candidate List For Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची एक दो दिन में आ सकती है। सोमवार को 32 सीटों पर नाम फाइनल हो गए हैं, हालांकि इसकी सूची अभी सामने नहीं आई है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस एक दो दिन में करेगी उम्मीदवारों की घोषणा
- हरियाणा में कांग्रेस का सत्ता वापसी पर जोर
- कांग्रेस जल्द करेगी उम्मीदवारों की घोषणा
- राहुल-खड़गे ने फाइनल किए 32 नाम
Haryana Assembly Election 2024 Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए आज कांग्रेस CEC की बैठक बुलाई गई, 90 विधानसभा सीटों में से आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 49 सीटों के डॉकेट को CEC के सामने रखा गया। कांग्रेस सूत्रों की माने तो आज बैठक में 49 सीटों में से 32 सीटों पर सहमति बनी, लेकिन कांग्रेस अपनी खास रणनीति के तहत अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं करेगी, वहीं बची हुई सीटों पर कल शाम 6 बजे फिर CEC की बैठक बुलाई गई है।
टिकट की पहली प्राथमिकता जीत!
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को सरकार में वापसी की पूरी उम्मीद दिख रही है, यही कारण है कि पार्टी एक -एक कदम फूंक-फूंक कर उठा रही है, जिसमे टिकट बंटवारा सबसे महत्वपूर्ण है। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति के एक सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त रखते हुए टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए कहा कि, टिकट की पहली प्राथमिकता जीत थी।
वफादार नेताओं को टिकटवही CEC की बैठक में शामिल हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी इस बात पर भी जोर देते नजर आए कि उम्मीदवार पार्टी का वफादार हो यानी पार्टी का एक बब्बर कार्यकर्ता जो राहुल गांधी हमेशा ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सभाओं में भी बुलाते हैं। साथ ही चुनावी मौसम में दूसरी पार्टी से आये नेताओ के जीत की गारंटी पर भी पार्टी दांव लगाएगी।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के नाम—
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited