Haryana Congress Candidates List: हरियाणा में कांग्रेस ने 90 में से 89 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Haryana Congress Candidates List: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 में से 89 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, एक सीट सीपीएम को दी गई है। गौरतलब है कि 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में एक चरण में ही पांच अक्टूबर को मतदान होना है।

हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची।

Haryana Congress Candidates List: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगे। दरअसल, सत्ता में वापसी की राह देख रही पार्टी को इस बार भाजपा विरोधी लहर से बहुत उम्मीद है। पार्टी ने हरियाणा चुनाव में रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना सीट से टिकट देकर बड़ा दांव चला है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को गढ़ी संपाला-किलोई सीट से उम्मीदवार बनाया है। हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान को होडल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, लाडवा में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ मेवा सिंह को मैदान में उतारा है।

बता दें, कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 में से 89 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, एक सीट सीपीएम को दी गई है। गौरतलब है कि 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में एक चरण में ही पांच अक्टूबर को मतदान होना है। सभी के नतीजे एक साथ आठ अक्टूबर को सामने आएंगे।

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट (Haryana Congress Candidates Full List)
क्र. सं.विधानसभा क्षेत्र (निर्वाचन संख्या)उम्मीदवार का नाम
1कालका (1)प्रदीप चौधरी
2नारायणगढ़ (3)श्रीमती शैली चौधरी
3सदौरा (एससी) (7)श्रीमती रेनू बाला
4रादौर (10)बिशन लाल सैनी
5लाडवा (11)मेवा सिंह
6शाहबाद (एससी) (12)राम करण
7नीलोखेड़ी (एससी) (19)धर्म पाल गोंदर
8असंध (23)सरदार शमशेर सिंह गोगी
9समालखा (27)धर्म सिंह छौकर
10खरखौदा (एससी) (30)जयवीर सिंह
11सोनीपत (31)सुरेंद्र पंवार
12गोहाना (32)जगबीर सिंह मलिक
13बरोदा (33)इंदराज सिंह नरवाल
14जुलाना (34)श्रीमती विनेश फोगाट
15सफीदों (35)सुभाष गंगोल
16कलानौर (एससी) (42)शिशपाल सिंह
17डबवाली (43)अमित सिहाग
18गढ़ी सांपला-किलोई (61)भूपिंदर सिंह हुड्डा
19रोहतक (62)भरत भूषण बत्रा
20कलानौर (एससी) (63)श्रीमती शकुंतला कटार
21बहादुरगढ़ (64)राजिंदर सिंह जून
22बादली (65)कुलदीप वत्स
23झज्जर (एससी) (66)श्रीमती गीता भुक्कल
24बेरी (67)डॉ. रघुवीर सिंह कादियान
25महेंद्रगढ़ (69)राव दान सिंह
26रेवाड़ी (74)चिरंजीव राव
27नूंह (79)आफ़ताब अहमद
28फ़िरोज़पुर झिरका (80)मम्मन खान
29पुनहाना (81)मोहम्मद इलियास
30होडल (एससी) (83)उदय भान
31फरीदाबाद एनआईटी (86)नीर शर्मा
32थानेसर (13)अशोक अरोड़ा
33गन्नौर (28)कुलदीप शर्मा
34उचाना कलां (37)बृजेन्द्र सिंह
35टोहाना (39)परमवीर सिंह
36तोशाम (58)अनुरुद्ध चौधरी
37महम (60)बलराम डांगी
38नांगल चौधरी (71)श्रीमती मंजू चौधरी
39बादशाहपुर (76)वर्धन यादव
40गुरुग्राम (77)मोहित ग्रोवर
41पंचकूला (2)चंदर मोहन
42अंबाला सिटी (5)चौ. निम्मल सिंह
43मुलाना (अनुसूचित जाति) (6)सि. पूजा चौधरी
44जगाधरी (8)अकरम खान
45यमुनानगर (9)रमन त्यागी
46पिहोवा (14)मनदीप सिंह चठा
47गुहला (अनुसूचित जाति) (15)देविंदर हंस
48कलायत (16)विकास सहारण
49कैथल (17)आदित्य सुरजेवाला
50पुंडरी (18)सुल्तान सिंह जडोला
51इंद्री (20)राकेश कुमार कांबोज
52करनाल (21)श्रीमती सुमिता विरक
53घरौंडा (22)वीरेंद्र सिंह राठौर
54पानीपत सिटी (25)वरिंदर कुमार शाह
55राय (29)जय भगवान अंतिल
56जींद (36)महावीर गुप्ता
57फतेहाबाद (40)बलवान सिंह दौलतपुरिया
58रतिया (41)जरनैल सिंह
59सिरसा (45)गोकुल सेटिया
60ऐलनाबाद (46)भरत सिंह बेनीवाल
61आदमपुर (47)चंदर प्रकाश
62हांसी (50)राहुल मक्कड़
63बरवाला (51)राम निवास घोरेला
64हिसार (52)राम निवास रारा
65नलवा (53)अनिल मान
66लोहारू (54)राजबीर सिंह फर्तिया
67बधरा (55)सोमबीर सिंह (श्योराण)
68दादरी (56)डॉ. मनीषा सांगवान
69बावानी खेड़ा (अनुसूचित जाति) (59)प्रदीप नरवाल
70अटेली (68)श्रीमती अनीता यादव
71नारनौल (70)राव नरिंदर सिंह
72बावल (अनुसूचित जाति) (72)डॉ. एम.एल. रंगा
73कोसली (73)जगदीश यादव
74पटौदी (अनुसूचित जाति) (75)श्रीमती पर्ल चौधरी
75हथीन (82)मोहम्मद इसराइल
76पलवल (84)करण दलाल
77पृथला (85)रघुबीर तेवतिया
78बछकल (87)विजय प्रताप
79बल्लभगढ़ (88)श्रीमती पराग शर्मा
80फरीदाबाद (89)लखन कुमार सिंगला
81अंबाला कैंट (4)परिमल पारी
82पानीपत ग्रामीण (24)सचिन कुंडू
83नरवाना (अनुसूचित जाति) (38)सतबीर दुबलैन
84रानिया (44)सर्व मित्रा कांबोज
85तिगांव (90)रोहित नागर
86उकलाना (अनुसूचित जाति) (48)नरेश सेलवाल
87नरनौंद (49)जसबीर सिंह (जेसी पेटवार)
88सोहना रोहताश खटाना
89नोडल (SC)उदय भान

1221 उम्मीदवार मैदान में

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1,559 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से जांच के बाद 1,221 नामांकन पत्र वैध पाए गए और इनमें से 190 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। अब 1,031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए। वापस लेने की समय-सीमा समाप्त होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इनमें से कई बागी उम्मीदवारों से संपर्क किया और उन्हें पीछे हटने के लिए राजी कर लिया। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 1,031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

End Of Feed