हरियाणा में कुमारी सैलजा पर बढ़ा सस्पेंस, क्यों साध ली चुप्पी? खट्टर के दावे ने बढ़ाई सरगर्मी

कांग्रेस पार्टी ने 12 सितंबर को उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, उसके बाद से ही सैलजा प्रचार से दूर हैं। वह दिल्ली में ही मौजूद हैं। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

कुमारी सैलजा

Kumari Selja: हरियाणा चुनाव के लिए वोटिंग से कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कद्दावर कांग्रेस नेता सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा को लेकर सस्पेंस गहरा गया है कि क्या वह कांग्रेस में बनी रहेंगी। पार्टी हाईकमान की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को मिल रही तरजीह और एक वरिष्ठ नेता की टिप्पणी को लेकर सैलजा के नाराज होने की खबर हैं। वह अब तक चुनाव प्रचार में सक्रिय नहीं हुई हैं। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में ही अपने आवास पर हैं और सिर्फ समर्थकों से मिल रही हैं। इस बीच बीजेपी नेता व पूर्व सीएम खट्टर के दावों और ऑफर ने सियासी सरगर्मी को और बढ़ा दिया है।

खड़गे की जनसभा पर टिकी नजरें

अब सबकी नजरें सोमवार को अंबाला शहर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा पर टिकी हैं। खड़गे यहां पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के विश्वासपात्र और अंबाला शहर से पार्टी के उम्मीदवार निर्मल सिंह के पक्ष में प्रचार करेंगे। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या सैलजा इस जनसभा में मौजूद रहती हैं। पार्टी ने 12 सितंबर को उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, उसके बाद से ही सैलजा प्रचार से दूर हैं। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

सैलजा क्यों हैं नाराज?

बताया जा रहा है कि न सिर्फ टिकट वितरण में अनदेखी से सैलजा नाराज हैं, बल्कि कांग्रेस के एक नेता की जातिवादी टिप्पणी ने भी आग में घी का काम किया है। इस मुद्दे ने अब बीजेपी नेताओं को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका दे दिया है। सैलजा को बीजेपी में शामिल होने का खुला ऑफर दिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस में सैलजा और उनकी चुप्पी को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया। खट्टर ने तो खुले तौर पर सैलजा के सामने बीजेपी में शामिल होने की पेशकश कर दी।
End Of Feed