Haryana Election 2024: क्या कांग्रेस में शामिल होंगी विनेश फोगाट? भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात के बाद अटकलें हुई तेज; CM सैनी का भी आया बयान
Haryana Election 2024: पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से मुलाकात की है। जिसके बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह विनेश फोगाट का निजी फैसला है। वह जो भी फैसला लें और जो भी उन्हें पसंद हो, मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है।
क्या कांग्रेस में शामिल होंगी विनेश फोगाट
Haryana Election 2024: भारत की मशहूर पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से मुलाकात की। जैसे ही उनकी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई, इस बात की चर्चा तेज हो गई कि भारतीय पहलवान कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। दावा यह भी किया जा रहा है कि विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 लड़ भी सकती हैं। गौरतलब है कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं अब पहलवान विनेश फोगाट को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि यह विनेश फोगाट का निजी फैसला है। वह जो भी फैसला लेंगी और जो भी चाहेंगी, मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है। उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी।
यह एक काल्पनिक सवाल- हुड्डा
वहीं पहलवान विनेश फोगाट को लेकर कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि यह एक काल्पनिक सवाल है। लेकिन एथलीट अकेले एक पार्टी के नहीं होते, वे पूरे देश के होते हैं। अगर कोई पार्टी में शामिल होता है, तो आपको पता चल जाएगा...हम जो भी पार्टी में शामिल होगा उसका स्वागत है...लेकिन यह एक काल्पनिक सवाल है। आज, उसे अन्याय का सामना करना पड़ा है। उसे राज्यसभा के लिए नामांकित किया जाना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited