Haryana Election: जयतीर्थ दहिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, टिकट बंटवारे में सौदेबाजी का लगाया आरोप

Haryana Election: भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी नेता जयतीर्थ दहिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। जयतीर्थ दहिया को टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन कांग्रेस ने उनके आवेदन को खारिज कर दिया था।

राई सीट से पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा (फोटो- @DeependerSHooda)

मुख्य बातें
  • जयतीर्थ दहिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
  • हुड्डा के माने जाते हैं करीबी
  • इस्तीफा देने से पहले हुड्डा पर लगाए आरोप

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयतीर्थ दहिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जयतीर्थ दहिया, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं, हालांकि दहिया, इस्तीफा देने से पहले हुड्डा से ही नाराज दिखे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगाए आरोप

हरियाणा में सोनीपत की राई सीट से पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। टिकट न मिलने से नाराज़ दहिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को अपना त्याग पत्र भेजा है। वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकी माने जाते थे,लेकिन उन्होंने हुड्डा पर ‘विश्वासघात’ के आरोप लगाए हैं।

End Of Feed