Haryana Election Result: कांग्रेस के जिन तीन नेताओं के खिलाफ ईडी ने की थी कार्रवाई, जानें क्या हुआ उनका?

Congress in Haryana: क्या आप जानते हैं कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के उन तीन नेताओं का क्या हुआ, जिनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्शन लिया। इन तीनों नेताओं का नाम राव दान सिंह, धर्म सिंह छोकर और सुरेंद्र पंवार है। आपको बताते हैं कि चुनावी नतीजों में इन तीनों का क्या हुआ।

सुरेंद्र पंवार, धर्म सिंह छोकर और राव दान सिंह।

Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हो गए। चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के तीन करीबी नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा है, जिन्होंने चुनाव से पहले ईडी की कार्रवाई का सामना किया था। आइए जानते हैं कि वे तीन नेता कौन हैं और कहां से दावेदारी ठोक रहे थे।

कांग्रेस के इन तीन नेताओं के खिलाफ ईडी ने लिया था एक्शन

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के जिन तीन नेताओं को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना करना पड़ा था, उनमें राव दान सिंह, धर्म सिंह छोकर और सुरेंद्र पंवार शामिल हैं।

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को मिली हार

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार राव दान सिंह की बात करें तो वह हरियाणा की महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोक रहे थे। उन्हें भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह ने 2,648 वोट से मात दी है। राव दान सिंह ने पिछली बार महेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ा था और बड़ी जीत हासिल की थी। इसी साल ईडी ने जुलाई में उनके खिलाफ 1,392 करोड़ रुपये के घोटाले के कार्रवाई की थी। बाद में उनके बेटे अक्षत सिंह की संपत्ति को भी अटैच किया गया था।
End Of Feed