Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में हलचल तेज, 90 सीटों पर 2000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया आवेदन

Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर मंथन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पांच सूत्री प्लान के तहत टिकट का बंटवारा करेगी।

कांग्रेस में हरियाणा की 90 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन पर मंथन शुरू

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद ही कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन पर मंथन शुरू कर दिया है। 90 विधानसभा सीटो के लिए पार्टी ने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाया जिसमें 2550 आवेदन प्रदेश कमिटी के पास पहुंचा है लेकिन कांग्रेस का मानना है की पार्टी उन्हीं को टिकट देगी जो कांग्रेस नेतृत्व के पांच मापदंड पर खरे उतरते है।

कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमिटी

लोकसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस की सीटो में बढ़ोतरी हुई लेकिन INDIA एलायंस मोदी सरकार को सत्ता से बेदख़ल करने में विफल साबित हुई। लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह को बनाए रखने के लिए लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी ताक़त के साथ सत्ता में वापसी करना चाहती है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। जिसमे हरियाणा से कांग्रेस ज़्यादा उम्मीद कर रही है यही वजह है की उम्मीदवारी चयन पर पार्टी प्रदेश स्तर से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक पूरा होमवर्क किया जा रहा है। पिछले हफ़्ते कांग्रेस लीडरशिप ने हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में उम्मीदवारों के चयन के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य, सभी राज्यो के अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक बुलाई जिसमें राहुल गांधी ने नेताओ को नसीहत के साथ कई टिप्स भी दिये थे।

जानकारी के अनुसार, कल हरियाणा कांग्रेस की PEC (प्रदेश इलेक्शन कमिटी) की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पास किया गया है। इस प्रस्ताव के अनुसार, हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन के लिए केंद्रीय नेतृत्व को अधिकृत किया है। वही कांग्रेस पांच सूत्री प्लान के तहत टिकट बंटवारा करेगी-

End Of Feed