Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में हो सकता है बदलाव, BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्तूबर को वोट डाले जाने है और 4 अक्तूबर को परिणाम घोषित किया जाना है। इस बीच भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वोटिंग की तारीख को बदलने की मांग की है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में हो सकता है बदलाव

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां टिकट आवंटन को लेकर मंथन करने में जुटी हुई है। इस बीच हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव को पत्र लिखकर वोटिंग की तारीख को बदलने की मांग की है। वहीं हरियाणा भाजपा द्वारा चुनाव आयोग को चुनाव स्थगित करने के लिए लिखे गए पत्र पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन बडोली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अन्य राजनीतिक दलों से परामर्श कर (चुनाव) तिथि आगे बढ़ाने को कहा है ताकि वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके। लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं इसलिए यह पत्र लिखा गया है ताकि वोट प्रतिशत कम न हो।

6 दिन का पड़ रहा है लंबा वीकेंड

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग लिखे पत्र में कहा कि 1 तारीख को मतदान का दिन निर्धारित किया गया है, लेकिन लगातार छुट्टियां होने से वोटिंग प्रतिशत में कमी देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि 28 तारीख को शनिवार और 29 तारीख को रविवार है और 1 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है तो 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का अवकाश है। ऐसे में 6 दिन का लंबा वीकेंड होने के कारण लोग छुट्टियों पर जा सकते हैं।
End Of Feed