Haryana Elections: रुझानों में भाजपा की वापसी के बीच पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे राज्य प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान

बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस केवल 35 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच राज्य प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे है।

मनोहर लाल से मिले धरेंन्द्र प्रधान

Haryana Assembly Election 2024 Results: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है और रुझानों से पता चलता है कि बीजेपी तीसरी बार सत्ता में वापसी कर रही है। इस बीच, बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। हरियाणा प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार को हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के आवास पर पहुंचे।

बीजेपी 51 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में उतार-चढ़ाव के बाद कुछ समय के लिए रुझान स्थिर हो गया है। अगर रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं, तो भाजपा के नतीजे 2019 के मुकाबले बेहतर होंगे, जब पार्टी को सिर्फ 40 सीटें मिली थीं।

बीजेपी 51 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में उतार-चढ़ाव के बाद कुछ समय के लिए रुझान स्थिर हो गया है। अगर रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं, तो भाजपा के नतीजे 2019 के मुकाबले बेहतर होंगे, जब पार्टी को सिर्फ 40 सीटें मिली थीं। वहीं अगर जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ता दिखायी दे रहा है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। दोनों प्रदेशों में विधानसभा चुनावों के लिए जारी मतगणना में यह कांग्रेस और भाजपा के लिए मिश्रित परिणाम है। भाजपा जम्मू-कश्मीर में हार की ओर बढ़ रही है लेकिन सुबह के रुझानों में पिछड़ने के बाद वह हरियाणा में कांटे की टक्कर में कांग्रेस से आगे निकल गयी है।

End Of Feed