हरियाणा चुनाव से पहले अनिल विज ने बढ़ाई BJP की टेंशन, मुख्यमंत्री पद के लिए ठोका दावा

Haryana Assembly elections: भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, मैं हरियाणा का वरिष्ठ विधायक हूं। मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन इस बार मुझ पर पूरे हरियाणा और अंबाला की जनता का मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुत दबाव पड़ रहा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज।

Anil Vij: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ नेता और अंबाला से विधायक अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है। रविवार को उन्होंने चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी की बात कही है। अनिल विज ने अंबाला में अपने चुनाव कार्यालय में संकल्प पत्र जारी करने के दौरान यह बात कही है। भाजपा नेता ने कहा, मैं हरियाणा का वरिष्ठ विधायक हूं। मैं छह बार विधायक बन चुका हूं और सातवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन इस बार मुझ पर पूरे हरियाणा और अंबाला की जनता का मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुत दबाव पड़ रहा है।
उन्होंने आगे कहा, इसलिए इस बार मैं वरिष्ठ नेता होने के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा करूंगा। वो मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं ये उनका अधिकार क्षेत्र है। यदि मुझे मुख्यमंत्री बना दिया तो मैं हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा, मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा। बता दें कि अनिल विज हरियाणा के अंबाला से छह बार से विधायक हैं। इस बार वह सातवीं बार चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा वह हरियाणा सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं।

2019 में भी थे दावेदार

ज्ञात हो कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीटें जीती थीं। तब भी शुरू में उनके सीएम बनने की खबरें पर्दे के पीछे चलती रहीं। हालांकि, बहुमत से छह सीटें कम रहने के कारण भाजपा को दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन करना पड़ा था और पार्टी ने फिर से मनोहर लाल खट्टर को सीएम बना दिया था। इसके अलावा 2019 में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान 31 सीटें जीती थीं। वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि सात निर्दलीय, आईएनएलडी और हरियाणा लोकहित पार्टी के एक-एक उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की थी। भाजपा ने साल 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीटें जीतकर राज्य में पहली बार सरकार बनाई थी।
End Of Feed