Haryana elections: हरियाणा में वोटिंग से पहले कांग्रेस का बड़ा एक्शन, चित्रा सरवारा को पार्टी से किया निलंबित

Haryana elections: हरियाणा में कांग्रेस ने अपने बागी नेता चित्रा सरवारा पर कड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस ने चित्रा सरवरा को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

चित्रा सरवारा को कांग्रेस ने निकाला

मुख्य बातें
  • हरियाणा में बागियों पर सख्त कांग्रेस
  • चित्रा सरवारा को पार्टी से किया निलंबित
  • पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी है चित्रा सरवारा
Haryana elections: हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवारा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस ने छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ सरवारा का निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ना पार्टी की नीति का उल्लंघन है।

कांग्रेस ने नहीं दिया था टिकट

अंबाला कैंट से प्रबल दावेदार मानी जा रहीं सरवारा को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था। कांग्रेस ने इस सीट से परविंदर पाल परी को चुनाव मैदान में उतारा है, जिनका सामना छह बार के विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनिल विज से है। पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी सरवारा ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस द्वारा टिकट न दिए जाने के बाद अंबाला कैंट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था हालांकि उन्हें विज के हाथों चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
End Of Feed