Haryana Election: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल, दिल खोलकर की पार्टी की तारीफ, बीजेपी को खूब सुनाया
Haryana Elections: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले दोनों ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उनसे मुलाकात की।
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल
Haryana Elections 2024: देश की मशहूर पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 से पहले आज कांग्रेस में शामिल हो गए। प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया गया। इस दौरान विनेश और पूनिया के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया एक मंच पर मौजूद रहे। दोनों के हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने की चर्चा है और इनकी सीटों के नाम भी तय कर लिए गए हैं।
विनेश बोलीं- कांग्रेस में शामिल होने पर गर्व है
कांग्रेस में शामिल होने पर विनेश फोगाट ने कहा, मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देती हूं...कहते हैं ना कि बुरे वक्त में पता लगता है कि अपना कौन है...जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था तो बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ थीं। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल हुई हूं जो महिलाओं के साथ खड़ी है और 'सड़क से संसद' तक लड़ने के लिए तैयार है।
बजरंग बोले, विनेश के अयोग्य होने पर एक आईटी सेल जश्न मना रहा था
कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग पुनिया ने कहा, बीजेपी आईटी सेल आज क्या कह रही है कि हम सिर्फ राजनीति करना चाहते थे...हमने सभी महिला बीजेपी सांसदों को हमारे साथ खड़े होने के लिए लिखा था लेकिन वे फिर भी नहीं आईं। हम महिलाओं की आवाज उठाने का खामियाजा भुगत रहे हैं, लेकिन अब हम जानते हैं कि भाजपा महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वालों के साथ खड़ी है, और अन्य सभी दल हमारे साथ खड़े हैं। हम कांग्रेस पार्टी और देश को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे...जिस दिन विनेश ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया देश खुश था, लेकिन अगले दिन हर कोई दुखी था, उस समय एक आईटी सेल जश्न मना रहा था।
रेलवे से भी दिया इस्तीफा इससे पहले आज विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक्स पर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 6, 2024
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP
विनेश ने उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक को लिखे इस्तीफे में लिखा ,‘मैं अनुरोध करती हूं कि मैं विनेश , पत्नी सोमवीर राठी, इस समय उत्तर रेलवे खेल में ओएसडी के पद पर कार्यरत हूं । निजी कारणों और पारिवारिक परिस्थितियों के कारण मैं इस पद पर अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर सकूंगी , इसलिये बिना किसी दबाव के इस्तीफा दे रही हूं ।’ विनेश ने इस्तीफा तुरंत प्रभाव से स्वीकार करने का अनुरोध भी किया है ।
विनेश-बजरंग ने की खड़गे से मुलाकात
विनेश फोगाट ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उनसे मुलाकात की। विनेश के साथ पहलवान बजरंग पूनिया ने भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस दफ्तर में पार्टी के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में कांंग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Rajasthan Assembly By Election Results: रेगिस्तान में खिला 'कमल', जानें कांग्रेस और BAP के खाते में आईं कितनी सीटें
महाराष्ट्र की जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, आया पहला रिएक्शन; झारखंड में BJP की हार पर क्या बोले?
देवेंद्र फडणवीस पर मान जाएंगे एकनाथ शिंदे या करेंगे कोई खेला, अब शुरू होगी महाराष्ट्र में असली लड़ाई
Bhosari Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र के भोसरी में खिला कमल, भाजपा प्रत्याशी 63331 हजार वोटों से आगे, 1 राउंड की मतगणना बाकी
महाराष्ट्र में बड़ी हार से 'राहुल कैंप' में हड़कंप, कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया; बोली- 'अविश्वनीय...हम जांच कर रहे'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited