results.eci.gov.in, Haryana, Jammu Kashmir Results 2024 Updates: हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार वापसी, जम्मू-कश्मीर में एनसी गठबंधन की बनेगी सरकार; पढ़ें पल-पल की अपडेट
Election Commission of India, Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024, Jammu Kashmir (जम्मू कश्मीर चुनाव रिजल्ट 2024), Haryana Assembly Election (हरियाणा चुनाव परिणाम 2024) Results results.eci.gov.in: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। अब दोनों राज्यों के चुनावी परिणाम आ चुके हैं। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा ने वापसी की है, तो वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार आ रही है।
हरियाणा, जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम लाइव अपडेट।
Election Commission of India, Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024, Jammu Kashmir (जम्मू कश्मीर चुनाव रिजल्ट 2024), Haryana Assembly Election (हरियाणा चुनाव परिणाम 2024) Results results.eci.gov.in: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। अब आठ अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित हो चुके हैं।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: Vote Counting Updates
वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हुई, दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे आ चुके हैं। मतगणना को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त कर दी गई। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों मं चुनाव हुए हैं। वहीं, हरियाणा में एक चरण में वोटिंग हुई। हरियाणा में भाजपा ने तीसरी बार वापसी करके इतिहास रच दिया, जबकि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिली।
Jammu Kashmir Chunav 2024 Results LIVE: Watch Online | Vidhan Sabha Chunav 2024 Result Updates: Check Result Trends Here | Watch: Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Live on eci.gov.in
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को हुआ था। हरियाणा की 90 सीटों के लिए 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 101 महिलाएं और 464 निर्दलीय शामिल हैं। मतगणना के दौरान सभी उम्मीदवारों की नजरें results.eci.gov.in Haryana वेबसाइट पर टिकी रही, जहां हरियाणा के साथ-साथ Jammu Kashmir Results 2024 भी देखे जा सकते हैं।
यदि आप ताज़ा चुनाव परिणाम जानना चाहते हैं, तो results.eci.gov.in Haryana पेज पर विजिट कर सकते हैं। यहां न सिर्फ हरियाणा बल्कि Jammu Kashmir Results 2024 की भी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम जनता और राजनीतिक विश्लेषकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं, और results.eci.gov.in Haryana तथा Jammu Kashmir Results 2024 के अपडेट लगातार जारी किए जा रहे हैं।
इसी प्रकार, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 पर उपलब्ध हैं। हरियाणा की तरह ही, results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 पर भी नतीजे लगातार अपडेट हो रहे हैं, जिससे मतदाता और राजनीतिक विश्लेषक स्थिति का सटीक आकलन कर पा रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे
BJP: 48INC: 37
INLD: 2
IND: 3
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे
JKNC: Won 42BJP: Won 29
INC: Won 6
IND: Won 7
JKPDP: Won 3
CPI(M): Won 1
AAP: Won 1
JKPC: Won 1
जम्मू-कश्मीर: भाजपा की एकमात्र महिला उम्मीदवार शगुन परिहार को मिली जीत
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एकमात्र महिला उम्मीदवार शगुन परिहार ने मंगलवार को घोषित नतीजों के मुताबिक किश्तवाड़ सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने जीत के बाद क्षेत्र में सुरक्षा के लिए लड़ने का संकल्प जताया।results.eci.gov.in Haryana Result 2024 LIVE: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से जीते
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा सीट पर 16,054 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सैनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मेवा सिंह को 16,054 मतों से शिकस्त दी। हरियाणा की 90 सीट में से भाजपा 50 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस 35 सीट पर आगे है। इससे पहले सैनी कुरुक्षेत्र से सांसद थे और इसी संसदीय क्षेत्र में लाडवा सीट आती है।मनोहर लाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस लगातार झूठ फैलाने का काम कर रही थी लेकिन जनता ने उनकी बात को नकारा... सरकार की जो काम करने की नीतियां हैं, जो उपलब्धियां हैं उसे जनता ने स्वीकार किया... यह अपने-आप में एक रिकॉर्ड बना है क्योंकि हरियाणा में किसी पार्टी की तीसरी बार सरकार नहीं बनी थी। भाजपा ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाई है।results.eci.gov.in Haryana Result 2024 LIVE: हरियाणा में 13 सीटों पर आए नतीजे
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब तक कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिल चुकी है। वहीं बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है।results.eci.gov.in Haryana Result 2024 LIVE: हरियाणा में कांग्रेस को 7 सीटों पर मिली जीत
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब तक कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली है। वहीं बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है।results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस गठबंधन को 17 सीटों पर जीत
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में अब तक NC-कांग्रेस गठबंधन ने 17 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं भाजपा को 14 सीटों पर जीत मिली है। पीडीपी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है।results.eci.gov.in Haryana Result 2024 LIVE: हरियाणा में जुलाना सीट से जीतीं विनेश फोगाट
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से कांग्रेस को जीत मिली है। यहां विनेश फोगाट ने 6015 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। उन्हें 65080 वोट मिले हैं। वहीं हांसी सीट से बीजेपी के विनोद भयाना को जीत मिली है।results.eci.gov.in Haryana Result 2024 LIVE: हरियाणा में 2-2 सीट पर बीजेपी और कांग्रेस की जीत
हरियाणा विधानसभा चुनाव में पिहोवा सीट से कांग्रेस को जीत मिली है। यहां मनदीप चट्ठा ने जीत हासिल की है। वहीं खरखौदा सीट से बीजेपी के पवन खरखौदा जीतें हैं।results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में 6 सीट पर बीजेपी को जीत
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चेनानी और जम्मू उत्तर सीट से जीत हासिल की है। चेनानी सीट पर बलवंत सिंह मनकोटिया और जम्मू उत्तर सीट पर शाम लाल शर्मा को जीत मिली है।results.eci.gov.in Haryana Result 2024 LIVE: हरियाणा में जींद सीट पर बीजेपी को जीत
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद सीट से बीजेपी को जीत मिली है। यहां डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने 15860 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 68920 वोट हासिल हुए हैं।results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में चेनानी सीट से बीजेपी को जीत
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चेनानी सीट से जीत हासिल की है। इस सीट पर बलवंत सिंह मनकोटिया को 15611 वोटों के अंतर से जीत मिली है। उन्हें 47990 वोट मिले हैं।results.eci.gov.in Haryana Result 2024 LIVE: हरियाणा में कांग्रेस को एक सीट पर मिली जीत
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव में नूंह सीट से कांग्रेस को जीत मिली है। यहां अफताब अहमद ने 46963 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 91833 वोट हासिल हुए हैं।
results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में जादीबल सीट से NC को जीत
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) को 3 सीटों से जीत मिल गई है। जादीबल सीट से तनवीर सादिक को जीत हासिल हुई है। उन्हें 22189 वोट मिले हैं।results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में जम्मू पश्चिम सीट से बीजेपी को जीत
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जम्मू पश्चिम सीट से जीत हासिल की है। इस सीट पर अरविंद गुप्ता को 22127 वोटों के अंतर से जीत मिली है। उन्हें 41963 वोट मिले हैं।results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में हजरतबल सीट से NC को जीत
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 सीटों से जीत मिल गई है। हजरतबल सीट से सलमान सागर विजयी हुई हैं। उन्हें 18890 वोट हासिल हुए हैं।results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में उधमपुर पूर्व सीट से बीजेपी को जीत
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक और सीट पर जीत हासिल हुई है। उधमपुर पूर्व सीट से रणबीर सिंह पठानिया ने जीत दर्ज की है। उन्हें 32996 वोट मिले है और 2349 के अंतर से जीत मिली है।results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में गुरेज सीट से NC को जीत
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर नतीजे आ गए हैं। जिसमें एक सीट पर बीजेपी और दूसरी सीट पर जम्मू कश्मीर नेशनल कॉफ्रेंस (JKNC) को जीत मिली है। गुरेज सीट से NC के नजीर अहमद खान को जीत हासिल हुई है।results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में बसोली सीट से बीजेपी को जीत
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में एक सीट पर बीजेपी को जीत मिल गई है। बसोली से दर्शन कुमार 16034 वोटों के अंतर से जीते हैं। उन्हें 31874 वोट हासिल हुए हैं।results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस गठबंधन की बढ़त बरकरार
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में NC-कांग्रेस गठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी 26 सीटों पर आगे है, जबकि पीडीपी को 5 सीटों पर बढ़त दिख रही है।
results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस गठबंधन को 50 सीटों पर बढ़त
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में NC-कांग्रेस गठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी को 25 सीटों पर बढ़त दिख रही है। वहीं पीडीपी 5 सीटों पर आगे चल रही है।
results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस गठबंधन आगे
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। NC-कांग्रेस गठबंधन 47 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी को 28 सीटों पर बढ़त नजर आ रही है। वहीं पीडीपी 4 सीटों पर आगे चल रही है।
results.eci.gov.in Haryana Result 2024 LIVE: हरियाणा में 49 सीटों पर बीजेपी आगे
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर रुझान आ गए हैं। बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस को 35 सीटों पर बढ़त दिख आ रही है, जबकि INLD एक सीट पर आगे चल रही है।
results.eci.gov.in Haryana Result 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी बहुमत से आगे
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 89 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। बीजेपी 48 सीटों से आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस को 34 सीटों पर बढ़त दिख रही है।
results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस गठबंधन की बढ़त बरकरार
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में NC-कांग्रेस गठबंधन 48 सीट से आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 23 सीटों से बढ़त बना रही है। पीडीपी तीन सीटों से आगे चल रही है।
results.eci.gov.in Haryana Result 2024 LIVE: हरियाणा में कांग्रेस से आगे निकली भाजपा
results.eci.gov.in Haryana Result 2024 LIVE: चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा 38 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को 31 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। 90 में से सिर्फ 71 सीटों का ही रुझान अब तक सामने आया है।results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में बहुमत के आंकड़े से आगे NC-कांग्रेस गठबंधन
जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 85 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। NC-कांग्रेस गठबंधन 46 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि भाजपा को 23 सीटों पर बढ़त दिख रही है। 3 सीटों पर पीडीपी आगे चल रही है।results.eci.gov.in Haryana Result 2024 LIVE: हरियाणा में कांटे की टक्कर
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। अभी तक 7 सीटों का रुझान सामने आया है, जिसमें 3 पर भाजपा और तीन पर कांग्रेस को बढ़त है, जबकि एक सीट पर INLD आगे चल रही है।results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में नेश्नल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस को बढ़त
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार जम्मू-कश्मीर की कुल 45 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें NC और कांग्रेस गठबंधन को 25 सीटों पर बढ़त है, जबकि भाजपा 17 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है। पीडीपी को 2 सीटों पर बढ़त मिल रही है।Vidhan Sabha Chunav Results 2024, results.eci.gov.in LIVE: जम्मू-कश्मीर में भाजपा एक सीट पर आगे
जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना जारी है। इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर राज्य की 1 सीट का रुझान आया है, जो भाजपा के पक्ष में गया है।Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE: दोनों राज्यों में मतगणना जारी
Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों राज्यों की 90-90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। टीवी चैनलों पर रुझानों का सिलसिला जारी है, लेकिन ECI ने अभी ऐसा कोई आंकड़ा अपनी वेबसाइट पर जारी नहीं किया है।results.eci.gov.in Haryana Result 2024 LIVE: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों राज्यों में मतगणना शुरू
Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों राज्यों की 90-90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। कुछ ही देर में रुझानों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। हरियाणा में एक चरण में और जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान हुआ था।results.eci.gov.in Jammu Kashmir Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में 8 बजे शुरू हो जाएगी मतगणना
Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ। अब आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। एग्जिट पोल के अनुसार जम्मू क्षेत्र में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में सामने आ सकता है, जबकि घाटी क्षेत्र में NC और कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है।results.eci.gov.in Haryana Result 2024 LIVE: हरियाणा में 8 बजे शुरू हो जाएगी वोटों की गिनती
Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। राज्य की सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था।Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE: 'मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था'
Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE: 8 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना प्रक्रिया के लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया, 'मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।'Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE:'....जम्मू-कश्मीर में बदलाव का वोट हुआ है'
Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, '....जम्मू-कश्मीर में बदलाव का वोट हुआ है और INDIA गठबंधन वहां पर सरकार बनाएगी। यही माहौल हमने हरियाणा में देखा INDIA गठबंधन अच्छा काम करेगी...महाराष्ट्र में भी हम सरकार बनाएंगे'Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE:: 'एग्जिट पोल की जो भी स्थिति होगी लेकिन वहां पर सामान्य जनक स्थिति BJP की है'
Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE:हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, 'एग्जिट पोल की जो भी स्थिति होगी लेकिन वहां पर सामान्य जनक स्थिति बीजेपी की है, हरियाणा में हमारी सरकार बन सकती है और जम्मू में भी बहुत अच्छी स्थिति है। लोगों ने बीजेपी को बहुत समर्थन दिया है....बीजेपी के लिए ये निराशाजनक नहीं होगी।'Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE: हरियाणा में कांग्रेस की तरफ से तीन नामों की चर्चा
Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE: हरियाणा में में बहुमत का आंकड़ा 46 है अगर एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं, तो कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ी राहत होगी। अगर एग्जिट पोल के नतीजे हकीकत में तब्दील हुए तो हरियाणा का नया सीएम कौन होगा? इसमें कांग्रेस की तरफ से तीन नामों की चर्चा हो रही है। इनमें पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा के नाम शामिल हैं।Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE: मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Vidhan Sabha Chunav Prainam 2024, results.eci.gov.in 2024 Result LIVE: जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना मंगलवार सुबह शुरू होगी। इस चुनाव के नतीजों से 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा। इस विधानसभा चुनाव में मुकाबले में मुख्य रूप से कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हैं। यह चुनाव पूर्ववर्ती राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के पांच साल बाद हो रहा है।Rajasthan BY Election (upchunav) Results 2024: BJP सबसे आगे, BAP ने चौंकाया, कांग्रेस का बुरा हाल
Maharashtra Results: चुनाव परिणाम अप्रत्याशित और समझ से परे बोले उद्धव ठाकरे, कहा- यह लहर नहीं, सुनामी थी'
महाराष्ट्र में भी चला 'लाडली बहन योजना' का जादू, BJP की जीत में निभाई बड़ी भूमिका; समझे पूरा खेल
'एक हैं तो सेफ हैं' को महाराष्ट्र ने स्वीकारा, कांग्रेस ने डुबाई इंडी गठबंधन की नाव; महायुति की प्रचंड जीत पर बोले पीएम
झारखंड विधानसभा चुनाव: 'मैंने इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा...',जीत के बाद बोले हेमंत सोरेन-Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited