हरियाणा के चुनाव नतीजे अप्रत्याशित, हम कर रहे हैं विश्लेषण, हार पर राहुल ने तोड़ी चुप्पी

राहुल ने कहा कि हरियाणा के नतीजे अप्रत्याशित, हम विश्लेषण कर रहे हैं। साथ ही राहुल ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में गठबंधन की जीत का जिक्र किया।

राहूुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी

मुख्य बातें
  • हरियाणा में हार और जम्मू-कश्मीर चुनाव नतीजों को लेकर राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी
  • राहुल ने कहा, हरियाणा के नतीजे अप्रत्याशित, हम विश्लेषण कर रहे हैं
  • राहुल ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में इंडी गठबंधन को मिली जीत को संविधान की जीत बताया
Rahul Gandhi on Haryana Defeat: हरियाणा में हार और जम्मू-कश्मीर चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी है। राहुल ने कहा कि हरियाणा के नतीजे अप्रत्याशित, हम विश्लेषण कर रहे हैं। साथ ही राहुल ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में इंडी गठबंधन को मिली जीत को संविधान की जीत बताया। साथ ही कहा कि हरियाणा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आने वाली शिकायतों के बारे में चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को अप्रत्याशित करार देते हुए बुधवार को कहा कि अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराया जाएगा। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में इंडिया गठबंधन की जीत संविधान और लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।

राहुल ने क्या-क्या कहा

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा- जम्मू-कश्मीर में इंडिया ब्लॉक की जीत संविधान की जीत है। हरियाणा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आने वाली शिकायतों के बारे में चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे। जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया - प्रदेश में इंडिया गठबंधन की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है। हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।
End Of Feed