Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE Updaets: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, थोड़ी देर में जारी होंगे Exit Poll के आंकड़े
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Voting Updates, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 वोटिंग, Poll Percentage, Vidhan Sabha Election Exit Poll Results Live: हरियाणा की 90 विधानसभाओं के लिए मतदान हो रहा है, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है।मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं जिनमें 8,821 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE Updaets: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, थोड़ी देर में जारी होंगे Exit Poll के आंकड़े
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Voting Updates, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 वोटिंग और वोट प्रतिशत, Poll Percentage, Vidhan Sabha Election Exit Poll Results Live News Updates: हरियाणा की 90 विधानसभाओं के लिए मतदान हो रहा है, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है।मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
Haryana Vidhan Sabha Chuanv 2024 Exit Poll Result: Date and Time Check here
Jammu Kashmir Chunav Exit Poll Result 2024 Live Updates
2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं जिनमें 8,821 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। कुल 1,031 उम्मीदवार 90 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें 101 महिलाएं हैं। इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय लड़ रहे हैं।
मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख दलों में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) गठबंधन हैं।
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Exit Poll: Live Streaming and TV Telecast Watch Here
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: 90 सीटों पर वोटिंग खत्म
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। थोड़ी देर में एग्जिट पोल के आंकड़े जारी होंगे।हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: 5 बजे तक 61% वोटिंग
हरियाणा विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: 4 बजे तक 54.3% मतदान
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शाम 4 बजे तक 54.3% मतदान दर्ज किया गया है।पानीपत में चुनाव बूथ पर भिड़े कांग्रेस-बीजेपी समर्थक
हरियाणा के पानीपत की इसराना हल्के के गांव नोहरा में चुनावी बूथ पर भाजपा और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर है। वहीं समर्थकों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला किया। भाजपा समर्थक साून के पेट में चाकू लगने की बात सामने आई है।
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: 3 बजे तक 49.13% मतदान
हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक 49.13% मतदान हुआ है। चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है।हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: हरियाणा में लोगों को कांग्रेस सरकार का इंतजार- सैलजा
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने शनिवार को कहा कि हरियाणा के लोग राज्य में मौजूदा सरकार को बदलने और उनकी पार्टी (कांग्रेस) को सत्ता में लाने के लिए विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे थे। हिसार जिले में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘हमने लोकसभा चुनाव से पहले भी लोगों में यह रुझान देखा है, वे (लोग) शासन बदलने और कांग्रेस सरकार चुनने के लिए इस दिन का इंतजार कर रहे थे।’’हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: "हमें लोगों का स्नेह, प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है पूरे प्रदेश और लाडवा में कमल खिल रहा है"
#WATCH लाडवा, कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, "हमें लोगों का स्नेह, प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। पूरे प्रदेश और लाडवा में कमल खिल रहा है। हमने कांग्रेस की क्षेत्रवाद और परिवारवाद की राजनीति को खत्म कर दिया है।… https://t.co/hQfEn7oP1e pic.twitter.com/ip3sUIjK4z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: "अब बदलाव की हवा चल पड़ी है, वो हवा कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाएगी"
कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा, "अब बदलाव की हवा चल पड़ी है, वो हवा कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाएगी... हम अपने सारे वादे पूरे करेंगे... आज हमें हरियाणा और यहां के लोगों के बारे में सोचना चाहिए। आज सिर्फ कांग्रेस ही लोगों का भला कर सकती है... 36 बिरादरी मिलकर सरकार बनाती है। मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी किसी के हक पर डाका नहीं पड़ने देगी। राहुल गांधी ने साफ कहा है कि वो 36 बिरादरी की सरकार बनाएंगे... इसलिए मैं लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करूंगा..."हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: "मैंने एक पहलवान और एक किसान की बेटी के रूप में वोट दिया है" बोलीं पहलवान संगीता फोगाट
#WATCH झज्जर, हरियाणा: पहलवान संगीता फोगाट ने कहा, "मैंने एक पहलवान और एक किसान की बेटी के रूप में वोट दिया है... हमने उस बदलाव के लिए वोट दिया है जो हम चाहते हैं। हर कोई भाजपा सरकार से नाखुश है और वे बदलाव चाहते हैं... कांग्रेस किसानों, पहलवानों और महिलाओं सभी के लिए अच्छा काम… pic.twitter.com/AtL2d63H5G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: "मुझे खुशी है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं... अच्छे नतीजे आएंगे"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, "मुझे खुशी है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं... अच्छे नतीजे आएंगे। मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और वहां सरकार बनाएंगे... हम जो कहते हैं वो करते हैं, इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि हम… pic.twitter.com/qYaV1PVwvf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 36.69% मतदान हुआ
हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 36.69% मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे तक मेवात में सबसे अधिक 42.64% मतदान हुआ, उसके बाद यमुनानगर में 42.08% और जींद में 41.93% मतदान हुआ। पंचकूला में सबसे कम 25.89% मतदान हुआ। pic.twitter.com/KjCt7PBjn5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: "हाई वोटिंग होगी और कांग्रेस के पक्ष में होगी" बोलीं कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कांग्रेस नेत्री सोनिया दुहन के साथ स्टेज पर हुई बदसलूकी पर कहा, "मैंने उनसे बात की, वो मुझे बता रही हैं कि उनके साथ वहां छेड़छाड़ की गई... मैंने उनसे इस बात की पुष्टि की है, अगर आज किसी महिला के साथ ऐसा होता है, तो इससे बुरा और निंदनीय क्या हो सकता है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए..." विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, "हाई वोटिंग होगी और कांग्रेस के पक्ष में होगी। पूरे प्रदेश में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है, लोग भाजपा के 10 साल के कुशासन से मुक्ति चाहते हैं... हम मेहनत और काम में विश्वास करते हैं, हम पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और अपने काम को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं... ये सब चीजें होती रहती हैं लेकिन अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान करता है।"हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया ने पत्नी संग डाला वोट
#WATCH | Congress leader and wrestler Bajrang Punia along, his wife Sangeeta Phogat show their inked fingers after casting their vote at a polling station in Jhajjar#HaryanaAssemblyElections2024 pic.twitter.com/IYv6U0ISXd
— ANI (@ANI) October 5, 2024
"सुबह किसान बाजरा काटने के लिए खेतों में चले गए हैं शाम तक जब वे खेत से घर लौटेंगे और वोट देंगे तो मतदान प्रतिशत बढ़ जाएगा।"
#WATCH | Rewari | On Voter turnout in #HaryanaAssemblyElections2024, Union Minister Rao Inderjit Singh says "In the morning, farmers have gone to the field to harvest millet. By evening, when they return home from the field and vote, the voting percentage will increase." pic.twitter.com/Cejy0cL7JU
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Voting Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सुबह 11 बजे तक 22.70% मतदान हुआ
22.70% voter turnout recorded till 11 am in Haryana Assembly elections.
— ANI (@ANI) October 5, 2024
As of 11 am, Palwal recorded the highest voter turnout of 27.94%, followed by Jind at 27.20% and Mewat at 25.65%. Panchkula recorded the lowest voter turnout at 13.46% pic.twitter.com/dxGvrsg1DL
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Voting Live: 'हम राहुल गांधी और खड़गे (सीएम चेहरे के लिए) द्वारा लिए गए फैसले को स्वीकार करेंगे...'
Haryana Assembly Election 2024 Live: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "मैं हरियाणा के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। यह वोट बदलाव के लिए है। लोग 10 साल के भ्रष्टाचार से थक चुके हैं, किसानों, युवाओं, पहलवानों और जवानों की हालत खराब हो गई है... हम राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (सीएम चेहरे के लिए) द्वारा लिए गए फैसले को स्वीकार करेंगे..."हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: कुरुक्षेत्र में भाजपा सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे
#WATCH | Haryana: BJP MP Naveen Jindal reaches a polling station in Kurukshetra on a horse, to cast his vote for the Haryana Assembly elections. pic.twitter.com/cIIyKHXg0n
— ANI (@ANI) October 5, 2024
भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा दावा, कहा- कांग्रेस की सरकार बनेगी
#WATCH | Rohtak: Former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, "I appeal to people to come out of their houses and cast their votes peacefully. According to the reports, people are voting in good numbers. Congress is going to form its government here."… pic.twitter.com/IEAwWbsthY
— ANI (@ANI) October 5, 2024
सिरसा में एकतरफा माहौल है- गोपाल कांडा
#WATCH | Haryana Lokhit Party candidate from Sirsa Assembly seat, Gopal Kanda says, "...There is a one-sided atmosphere in Sirsa. Sirsa is a religious city and every person is connected to some religious institution... There is no farmers' issue. The Congress party has insulted… pic.twitter.com/tU3v8qQPoD
— ANI (@ANI) October 5, 2024
अनिल विज ने सीएम पद पर ठोका दावा
#WATCH | Ambala: BJP candidate from Ambala Cantt Assembly seat Anil Vij, says "The people of Ambala want to stay peacefully, they do not want hooliganism back here...Peace means the symbol of lotus...BJP will form its government in Haryana...Kumari Selja is feeling suffocated in… pic.twitter.com/MDxJiL9xqL
— ANI (@ANI) October 5, 2024
"मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और शांतिपूर्वक मतदान करें"
#WATCH | Rohtak: Former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, "I appeal to people to come out of their houses and cast their votes peacefully. According to the reports, people are voting in good numbers. Congress is going to form its government here."… pic.twitter.com/IEAwWbsthY
— ANI (@ANI) October 5, 2024
"यहां व्यक्तित्वों का चुनाव है। एक तरफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं तो दूसरी तरफ नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर"
रानिया विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने वोट डालने के बाद कहा, "यहां व्यक्तित्वों का चुनाव है। एक तरफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं तो दूसरी तरफ नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा बड़ी पसंद बनकर उभर रहे हैं...मैं प्रधानमंत्री मोदी की वजह से भाजपा में शामिल हुआ हूं। इनेलो, भाजपा और एचएलपी गठबंधन में हैं और अगर इनेलो को कोई सीट मिलती है तो वे भाजपा को ही समर्थन देंगे..."हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: भाजपा नेता बबीता फोगट ने मतदान करने के बाद स्याही लगी अपनी उंगली दिखाई
#WATCH | Charkhi Dadri, Haryana: Wrestler and BJP leader Babita Phogat shows her inked finger after casting her vote for the #HaryanaElections pic.twitter.com/8MouhO2f1C
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक 9.53% मतदान हुआ
9.53% voter turnout recorded till 9 am in Haryana Assembly elections. pic.twitter.com/b5uyoIGQA5
— ANI (@ANI) October 5, 2024
"मुझे लगता है कि 6-8 महीने पहले किसी ने उन्हें (कांग्रेस को) सलाह दी थी कि वे अपने झूठ को दोहराते रहें"
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर कहते हैं, "मुझे लगता है कि 6-8 महीने पहले किसी ने उन्हें (कांग्रेस को) सलाह दी थी कि वे अपने झूठ को दोहराते रहें ताकि लोग उन पर विश्वास करने लगें। लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आए, उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया... उन्होंने अभी तक अपने सीएम उम्मीदवार की घोषणा भी नहीं की है... कांग्रेस सरकार के दौरान लोगों को बहुत सारे अत्याचारों से गुजरना पड़ा। सरकार इतनी भ्रष्ट थी कि अब भाजपा शासन के दौरान उन सभी एजेंटों और बिचौलियों को नौकरी से निकाल दिया गया है... हरियाणा में बेरोजगारी केवल कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट एजेंटों और बिचौलियों के लिए है। आम आदमी के पास रोजगार के भरपूर अवसर हैं। राज्य में उद्योग बढ़ने से सभी के लिए रोजगार के भरपूर अवसर हैं, खासकर एनसीआर और जीटी रोड के साथ लगते जिलों में..."भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, "यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है और इसमें सभी को हिस्सा लेना चाहिए"
भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, "यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है और इसमें सभी को हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि आपका वोट ही सरकार बनाएगा इसलिए मेरा मानना है कि आपको उसी को वोट देना चाहिए जिसने आपके लिए काम किया है, जो ईमानदार है, वफादार है...आज हरियाणा की जनता को तय करना होगा कि एक तरफ भाजपा की सरकार है जिसने किसानों के लिए ऐतिहासिक काम किया है, महिलाओं को आगे बढ़ाया है, युवाओं को रोजगार दिया है और दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो झूठ बोलने में माहिर हैं...भाजपा आम लोगों की आवाज सुनती है और उनके हितों को प्राथमिकता देती है...निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार बनेगी..."हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मतदाताओं से लोकतंत्र के पावन उत्सव का हिस्सा बनने और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हुए एक्स पोस्ट में कहा, " आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। "वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'पहलै मतदाण, फेर जलपाण' का नारा देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "वीर भूमि हरियाणा की जनता आज प्रदेश में मतदान करने जा रही है। आपका एक वोट हरियाणा को खर्ची-पर्ची राज, भ्रष्टाचार और डीलरों से मुक्त रखने का काम करेगा।सभी बहनों-भाइयों से मेरा आग्रह है कि वे विकास की गति को बनाये रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गांव-गांव तक पहुंचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें।झूठे वादों वाली नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के ट्रैक रिकॉर्ड वाली सरकार ही हरियाणा का कल्याण कर सकती है। पहलै मतदाण, फेर जलपाण। "
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: 'मैं हरियाणा के लोगों से 100% वोट देने की अपील करना चाहता हूं'
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं हरियाणा के लोगों से 100% वोट देने की अपील करना चाहता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम हरियाणा का विकास करेंगे, ठीक वैसे ही जैसे हमने पिछले 10 सालों में किया है। मैं राज्य के लोगों से कहना चाहता हूं।"हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हिसार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
#WATCH | Congress MP Kumari Selja casts her vote at a polling booth in Hisar for the #HaryanaElections pic.twitter.com/0PvngpwQLV
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: हिसार निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने डाला वोट
#WATCH | Haryana: Independent candidate from the Hisar constituency, Savitri Jindal shows her inked finger after casting her vote at a polling booth in Hisar.
— ANI (@ANI) October 5, 2024
She says, "I have cast my vote. This is the election of the people of Hisar, everyone should vote. I will try to make… pic.twitter.com/GhXlycph4A
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और उचाना कलां सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने डाला वोट
#WATCH | Former Haryana Deputy CM and JJP's candidate from Uchana Kalan seat, Dushyant Chautala shows his inked finger after casting his vote for the #HaryanaElection
— ANI (@ANI) October 5, 2024
He says "I request every citizen to go out and vote. This is the biggest moment of democracy and in this… pic.twitter.com/CLH0FBM1kx
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने अंबाला में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
#WATCH | Haryana CM and BJP's candidate from Ladwa assembly seat, Nayab Singh Saini shows his inked finger after casting his vote at a polling station in in Ambala for #HaryanaElelction pic.twitter.com/SYQ7dplqLo
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे ने डाला वोट
भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई, उनके बेटे और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने आदमपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालाहरियाणा सीएम और लाडवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने वोट डालने से मंदिर में की पूजा-अर्चना
#WATCH | Haryana CM and BJP's candidate from Ladwa assembly seat, Nayab Singh Saini offered prayers at a temple in Ambala ahead of casting his vote for #HaryanaElelction
— ANI (@ANI) October 5, 2024
"Now I am going to Gurudwara to offer prayers and then I will cast my vote, " he says pic.twitter.com/LtkZ4vzzfA
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने झज्जर में अपना वोट डाला
#WATCH | Olympic medalist Manu Bhaker casts her vote at a polling station in Jhajjar for the #HaryanaElection2024 pic.twitter.com/jPXiQ2zwJf
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने डाला वोट
#WATCH | Karnal, Haryana: After casting his vote, Union Minister Manohar Lal Khattar says, "...We will get more than 50 seats this time." pic.twitter.com/cwpCXBAcUT
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: हरियाणा में वोटिंग शुरू, कतारों में दिख रहे वोटर
हरियाणा में वोटिंग शुरू हो गई है, 90 सीटों वाले विधानसभा में 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा।
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: बड़ौदा सीट पर हुई मॉक पोलिंग
हरियाणा के सोनीपत जिले की बड़ौदा विधानसभा सीट के भैंसवाल गांव के राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पोलिंग बूथ संख्या 198, 200 और 201 पर मॉक पोलिंग हुई
हरियाणा विधानसभा वोटिंग लाइव: भाजपा, कांग्रेस, AAP, इनेलो-बीएसपी गठबंधन और जजपा-आसपा गठबंधन की किस्मत दांव पर
चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख दलों में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) गठबंधन हैं।कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री? सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद दिया इस सवाल का जवाब
महाराष्ट्र में BJP की प्रचंड जीत के 5 कारण, शिंदे, फडणवीस सहित इन वजहों से मिली जबर्दस्त कामयाबी
वायनाड में प्रियंका का जादू, तो यूपी में अखिलेश पर योगी भारी, जानिए 46 विधानसभा, 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनावों का हाल
Bhosari Election Result 2024 Live: भोसरी विधानसभा सीट पर 9 राउंड की गिनती पूरी, BJP उम्मीदवार ने 28 हजार से ज्यादा मतों से बनाई बढ़त
देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री; भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने किया बड़ा दावा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited