Sansado ka Mohalla: ये है भारत में 'सांसदों का मोहल्ला', 1957 से लेकर 2024 तक निकले हैं कई MP

Sansado ka Mohalla Bhopal: भोपाल के चौक बाजार में रहने वाली मैमूना सुल्ताना 1957 और 1962 में भोपाल की सांसद रहीं तो वहीं इसी चौक बाजार से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले शंकर दयाल शर्मा 1971 में भोपाल के सांसद बने।

ये है भोपाल में 'सांसदों का मोहल्ला'

मुख्य बातें

  • मध्य प्रदेश के भोपाल में देश का एक मात्र 'सांसदों का मोहल्ला'
  • मैमूना सुल्तान,शंकर दयाल शर्मा से लेकर केएन प्रधान तक रहे चौक मोहल्ले से सांसद
  • अब बीजेपी प्रत्याशी भी चौक मोहल्ले से लड़ रहे हैं लोकसभा चुनाव
Sansado ka Mohalla Bhopal: हम आपको देश के एक ऐसे मोहल्ले में लिए चलते है जिसे सांसदों का मोहल्ला भी कहा जाता है, ये मोहल्ला है देश के दिल यानी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, इस इलाके को चौक बाजार कहते है, 1957 से लेकर 2024 तक यहाँ से कई सांसद निकले हैं, गौर हो कि देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है, भोपाल से बीजेपी ने आलोक शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है ।आलोक शर्मा जिस इलाके से आते है उसे चौक बाजार कहा जाता है, भोपाल में इसे सांसदों का मोहल्ला भी कहा जा रहा है, आखिर इसके पीछे का क्या इतिहास है वो भी जान लीजिये, देखिये ये खास रिपोर्ट
    चौक बाजार में रहने वाली मैमूना सुल्ताना 1957 और 1962 में भोपाल की सांसद रहीं
  • इसी चौक बाजार से अपनी राजनीतिकी शुरुआत करने वाले शंकर दयाल शर्मा 1971 में भोपाल के सांसद बने
  • शंकर दयाल शर्मा मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री से लेकर देश के सर्वोच्च पद यानी राष्ट्रपति तक पहुंचे
  • 1984 में इसी मोहल्ले के रहने वाले केएन प्रधान भोपाल से सांसद चुने गए
  • अब दशकों बाद चौक बाजार के ही रहने वाले आलोक शर्मा बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए हैं
  • End Of Feed