Himachal Election: कांग्रेस के 61 तो भाजपा के 56 उम्मीदवार हैं करोड़पति; AAP भी नहीं है पीछे

Himachal Election: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, AAP ने कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 67 पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिसमें 35 यानि कि 52 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। साथ ही कई विधायकों की संपत्तियों में भी काफी वृद्धि हुई है। करोड़पति उम्मीदवार लगभग सभी पार्टियों के पास हैं।

हिमाचल चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की है भरमार

Himachal Election: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के करीब 90 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि सत्ताधारी भाजपा के करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 82 प्रतिशत है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के 61 और भाजपा के 56 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

संबंधित खबरें

किसके पास कितने करोड़पति

संबंधित खबरें

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से जारी इस रिपोर्ट के अनुसार राज्य की 68 में से 67 सीट पर उम्मीदवार खड़ा करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के 52 प्रतिशत उम्मीदवार यानि कि 35 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 13 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि माकपा के 36 प्रतिशत (चार) उम्मीदवार इस सूची में शामिल हैं। इसी तरह 45 निर्दलीय प्रत्याशी भी करोड़पति हैं। कुल मिलाकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में 412 उम्मीदवार मैदान हैं, जिनमें से 55 प्रतिशl प्रत्याशी करोड़पति हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed