Himachal Election: इन सीटों पर लगी हैं सबकी नजरें, कहीं बागी बिगाड़ रहे खेल तो कहीं रिकॉर्ड बनाने की हो रही तैयारी

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में इस बार बागी उम्मीदवार ज्यादातर जगहों पर खेल बिगाड़ रहे हैं। कई जगह तो ऐसी कहानी है कि मुख्य उम्मीदवारों से ज्यादा चर्चा बागियों की हो रही है। यही बागी इस चुनाव में सभी पार्टियों पर भारी पड़ने वाले हैं। वहीं कई जगह पर उम्मीदवार इस बार नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह (फोटो- @jairamthakurbjp & @VikramadityaINC)

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में कल यानि कि शनिवार (12 नवंबर 2022) को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इस वोटिंग से पहले प्रचार का शोर भले ही थम गया हो, लेकिन अभी भी वोटों के जोड़ तोड़ का खेल जारी है। इसी बीच सभी की निगाहें उन सीटों पर लगी हैं, जहां कई नामी नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। साथ ही जहां बागी पार्टियों का खेल बिगाड़ने में लगे हैं।
सिराज विधानसभा सीट (Seraj Assembly Seat)
मंडी जिले के अंतर्गत आने वाली हिमाचल प्रदेश की सिराज विधानसभा सीट को भाजपा के जयराम ठाकुर का गढ़ बताया जाता है। 2017 में जयराम ठाकुर ने सिराज सीट जीती थी। उन्होंने कांग्रेस के चेतराम ठाकुर को 11,254 मतों के अंतर से हराया था। वह पहाड़ी राज्य के सीएम बनने वाले मंडी जिले के पहले विधायक थे। यहां से वो पांच बार चुनाव जीत चुके हैं और छठी बार परचम लहराने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि इस बार राह उतनी भी आसान नहीं है। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं आप इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रही है।
खबरों की मानें तो थाची में सरकारी डिग्री कॉलेज भवन के निर्माण में देरी और गडगुसैन में सरकारी डिग्री कॉलेज भवन के निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर सीएम के खिलाफ तीखी नाराजगी है।
End Of Feed