Himachal Result 2022: क्या बागी विधायकों के दम पर हिमाचल में भी सरकार बना लेगी बीजेपी?

Himachal Pradesh BJP Chunav Result 2022: गुजरात में बेहद बड़ी जीत दर्ज हुई लेकिन हिमाचल प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस के आगे पिछड़ती हुई नजर आई है और कांग्रेस पार्टी बहुमत के आंकड़े को पार गई है लेकिन एक एक्सपर्ट से जब टाइम्स नाउ नवभारत पर इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बागी विधायकों की मदद से हिमाचल में बीजेपी सरकार बनने की संभावना से इनकार नहीं किया है।

Assembly Election Result 2022

विधानसभा चुनाव 2022

Himachal Pradesh BJP Assembly Election Result 2022: भारतीय जनता पार्टी के लिए इस बार के विधानसभा चुनाव परिणाम मिले-जुले रहे हैं। जहां एक ओर अपने पुराने गढ़ गुजरात में पार्टी ने एक बार फिर सफलता के झंडे गाड़ते हुए 150 से ज्यादा सीटें पाकर जबरदस्त जीत हासिल की है, वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में पार्टी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है हालांकि जब मतगणना रुझानों में जब से बीजेपी परिणाम के अंदर पीछे चल रही है तभी से ही कुछ एक्सपर्ट और बीजेपी नेता हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने को लेकर दावे करते नजर आ रहे हैं।

बीजेपी के पक्ष में ऐसी संभावना के पीछे एक आधार यह दिया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है और पार्टी के कुछ विधायक बागी सुर अपनाकर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं हालांकि ऐसे कयासों का कोई ठोस आधार फिलहाल तो दिखाी नहीं दे रहा है लेकिन फिर भी कुछ एक्सपर्ट और नेताओं के अनुसार कई नवनिर्वाचित विधायक दिल्ली की केंद्रीय बीजेपी कमान के संपर्क में हैं।

बता दें कि हिमाचल की जीत के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा वी. सिंह ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है क्योंकि मैं लोगों से उसी तरह का समर्थन देख रही हूं जैसा दिवंगत वीरभद्र सिंह को मिला था। चंडीगढ़ कांग्रेस विधायकों के लिए बातचीत को लेकर हमेशा खुला है और विधायक तोड़ने या खरीद-फरोख्त को लेकर चिंतित नहीं हैं।'

कोर्ट में घसीटा, फिर चुनावी मैदान में आजम को 'पटका'; कहानी आकाश सक्सेना की जिसने हार का बदला जीत से लिया

बता दें कि परंपरागत रूप से, हिमाचल प्रदेश ने पिछले 37 वर्षों में कभी भी सत्ता में सरकार को दोहराया नहीं है। व्यावहारिक हिमाचली मतदाता ने हमेशा सोचा है कि किसी भी पार्टी को सीट पर बहुत सहज नहीं होने देना चाहिए। यहां तक कि इन चुनावों की भाग-दौड़ में भी जमीनी स्तर पर यह भावना स्पष्ट रुप से देखने को मिली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited