Polls के बीच BJP में Yogi Adityanath की डिमांड हाई! स्टार प्रचारकों से निकले 'आगे', 5 दिन में कर डालीं 16 रैलियां
यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखनाथ मंदिर के महंत, भाजपा के फायर ब्रांड नेता, हिंदुत्व के पोस्टर बॉय, राष्ट्रवाद के ध्वजारोहक, अपराध-भ्रष्टाचार के कट्टर दुश्मन और बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर जाना जाता है।
हार्डकोर हिंदुत्व के रास्ते पर चलने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में फिलहाल हाई डिमांड है। इस बात की बानगी चुनावी समरके बीच हिमाचल प्रदेश में तब देखने को मिली, जब उन्हें स्टार कैंपेनर्स से अधिक रैलियां करने का मौका मिला। सीएम योगी ने पांच दिनों में कुल 16 रैलियां कर डालीं। संबंधित खबरें
रोचक बात है कि उनकी रैलियों की संख्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अधिक थी। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की चार , शाह की 11, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तीन-तीन रैलियां हुईं।संबंधित खबरें
दरअसल, सियासी गलियारों में एक धड़े के साथ चुनावी विश्लेषक और एक्सपर्ट्स में कुछ लोग उन्हें पीएम मोदी के बाद बीजेपी में सर्वमान्य नेता मानते हैं। वे कहते हैं कि पीएम के बाद योगी भी जीत की गारंटी सुनिश्चित कराने वाले बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। संबंधित खबरें
यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखनाथ मंदिर के महंत, भाजपा के फायर ब्रांड नेता, हिंदुत्व के पोस्टर बॉय, राष्ट्रवाद के ध्वजारोहक, अपराध-भ्रष्टाचार के कट्टर दुश्मन और बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर जाना जाता है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited