Himachal Pradesh Election 2022 Updates: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न, 65% हुई वोटिंग
हिमाचल चुनाव में 65% मतदान, 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों के लिए मतदान खत्म हुआ। कुल 65 फीसदी वोटिंग हुई। दिग्गज नेताओं ने अपने परिवार के संग वोट डाला। प्रदेश में कुल 7884 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद। करीब 56 लाख से अधिक वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। साढ़े 28 हजार से ज्यादा पुरुष वोटर्स और 27 हाजर से अधिक महिला वोटर्स के अलावा 38 ट्रांसजेंडर वोटर्स ने वोट डाले।हिमाचल चुनाव के लिए मतदान संपन्न
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। धर्मशाला और शिमला समेत अन्य मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट को सील कर सुरक्षित किया जा रहा है। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।दोपहर तीन बजे तक 55 फीसदी मतदान
हिमाचल प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 55 फीसदी मतदान हुआ। हिमाचल प्रदेश के ताशीगंग स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र बूथ पर 52 में से 51 मतदाताओं ने मतदान किया। 98.08% मतदान दर्ज किया गया है।मतदान की रफ्तार औसत
हिमाचल प्रदेश में अब तक करीब 40 फीसद मतदान हुए। ज्यादा ठंड होने की वजह से मतदाता सुबह में घरों से नहीं निकले। हालांकि धूप खिलने के साथ मतदान केंद्रों पर वोटर्स की कतार बढ़ने लगी। वोटर्स से सभी दलों ने घरों से निकल कर मत देने की अपील की। राहुल गांधी ने कहा कि इस बार चुनाव का असली मुद्दा पुरानी पेंशन योजना है।हिमाचल में महिला और पुरुष मतदाता करीब बराबर
हिमाचल प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक करीब 37 फीसद मतदान हुआ है। मतदाताओं में से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं हैं।मतदान से पहले चुनाव अधिकारियों ने सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम की जांच के लिए ‘मॉक मतदान’ भी किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि मतदन के लिए पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों की टीमें अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गयी हैं और मतदान कराने के लिए तैयार हैं। उनके साथ सुरक्षा बलों के कर्मी भी हैं। (विधानसभा चुनाव के लिए) करीब 50,000 मतदान कर्मियों और करीब 25,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।अब तक इतने फीसद मतदान
हिमाचल प्रदेश में अब तक 17.98 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। सुबह के समय मतदान केंद्र खाली थे। लेकिन जैसे जैसे समय गुजरा मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही है। बिलासपुर - 13.84चंबा - 12.07 हमीरपुर - 19.40कांगड़ा - 16.49किन्नौर - 20.00 कुल्लू - 14.54 लौहल स्पीति - 5.00मंडी - 21.92 शिमला - 17.73 सिरमौर- 21.66 सोलन - 20.28 ऊना - 19.92पहले घंटे में चार फीसद मतदान
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक पहले घंटे में चार प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सबसे अधिक ऊंचाई पर मतदान केंद्र लाहौल-स्पिति जिले के ताशिगांग, काजा में बनाया है जो 15,256 फुट की ऊंचाई पर है। यहां पर 52 पात्र मतदाता हैं।राज्य में 2017 में हुए पिछले चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था।मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुए मतदान के महज दो घंटे के भीतर मतदान केन्द्रों पर लोगों की लंबी कतारें नजर आने लगी हैं।मौजूदा चुनाव राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वह पुरानी परिपाटी को तोड़ते हुए राज्य में पहली बार लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है। वहीं कांग्रेस चाहती है कि राज्य की जनता पुरानी परंपरा कायम रखते हुए उसे जनादेश दे।पर्वतीय राज्य में सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरूआत समय में मतदान की गति धीमी रही, लेकिन धूप निकलने के साथ मतदाताओं की संख्या भी बढ़ने लगी है। आज मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ है और शाम पांच बजे तक चलेगा।आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ ‘लोकतंत्र के पर्व’ में हिस्सा लेने और विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान करने का आग्रह किया।सोलन में ससुर और दामाद आमने सामने
हिमाचल प्रदेश में सोलन विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच रोचक मुकाबला है। यहां ससुर और दामाद के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई देखने को मिल रही है कांग्रेस के मौजूदा विधायक धनी राम शांडिल को भाजपा के राजेश कश्यप के खिलाफ खड़ा किया गया है, जो उनके दामाद हैं।राहुल गांधी बोले- ओपीएस के वोट करेगा हिमाचल
हिमाचल वोट करेगा OPS के लिए,हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए, हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए, आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए, और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए।हिमाचल चुनाव में कुल 412 उम्मीदवार
चुनाव में 412 उम्मीदवारों में से 24 महिलाएं और 388 पुरुष उम्मीदवार हैं। कुल 55,92,828 मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इनमें से 193,106 पहली बार 18-19 साल की उम्र के मतदाता हैं। 80 साल से ऊपर के 121,409 मतदाता हैं, जबकि 56,501 दिव्यांग मतदाता हैं।मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।मतदान के शांतिपूर्ण संचालन के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 67 कंपनियों और 11,500 से अधिक राज्य पुलिस कर्मियों सहित लगभग 30,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21, सीपीएम ने एक और निर्दलीय ने दो सीटें जीती थीं। 2017 के मतदान में वोटिंग प्रतिशत 75.57 प्रतिशत था।प्रियंका गांधी ने वोटिंग की अपील की
प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट में कहा कि प्रिय हिमाचल वासियों, आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं। अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।एक बार फिर वापसी करेंगे-जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे विधानसभा क्षेत्र के तांदी गांव में बनाया गया है एक स्कूल में मतदान केंद्र सीएम जयराम ठाकुर ने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में दी जानकारी कहा इसी स्कूल में उन्होंने पांचवी कक्षा तक शिक्षा भी ग्रहण की है।कभी यह स्कूल उनका परीक्षा केंद्र होता था अब यह मतदान केंद्र बन गया है यह भी परीक्षा जैसा ही है। जयराम ठाकुर ने कहा इस बार हिमाचल प्रदेश में बदलाव की परंपरा बदल जाएगी और बीजेपी सत्ता में लगातार वापसी करेगी।सीएम जयराम ठाकुर ने किया मतदान
https://twitter.com/TNNavbharat/status/1591268377674190848/video/1गृह मंत्री अमित शाह ने मतदान की अपील की
गृह मंत्री अमित शाह ने युवाओं, महिलाओं और बुजर्गों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव हिमाचल प्रदेश को और ऊंचाई पर ले जाने वाला है। पिछले पांच वर्षों में विकास को जो गति मिली है उसे सिर्फ और सिर्फ बीजेपी आगे बढ़ा सकती है।सभी 68 सीटों पर मतदान शुरू
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। मतदान से ठीक पहले सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें पक्का विश्वास है कि एक बार फिर जीत होगी।अनुराग ठाकुर की अपील
पहले मतदान, फिर कोई कमदेवभूमि हिमाचल की जनता प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य के लिए आज मतदान करने जा रही है। सुशासन युक्त, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल को प्रगति पथ पर अनवरत आगे ले जायेगी।बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के उत्सव के भागीदार बनें, औरों को भी प्रेरित करें, सही चुनें।वोटिंग से पहले पीएम का संदेश
हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।अब से कुछ देर बाद मतदान
हिमाचल विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए मतदान 8 बजे से शुरू होगा। करीब 55 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सभी सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।बीजेपी और कांग्रेस दोनों बागियों से परेशान
बागी भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए परेशानी का सबब हैं। जहां तक भाजपा की बात है तो 18-20 बागी पार्टी के लिए मुसीबत बन सकते हैं। इसी तरह कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के कई उम्मीदवार के साथ-साथ बागी परेशानी खड़ी कर रहे हैं।बीजेपी के लिए यूसीसी अहम
खास तौर से जब भाजपा ने राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) और डबल इंजन को मुद्दा बनाया है। इसके साथ कहा कि बीजेपी रेवड़ी की राजनीति नहीं करती है।1982 से कोई सरकार दोबारा नहीं आई
हिमाचल प्रदेश में साल 1982 के बाद से हर बार चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बारी-बारी सत्ता परिवर्तन देखने को मिला है यानि कभी सरकार रिपीट नहीं हुआ।हिमाचल में कुल 55 लाख मतदाता
राज्य में कुल 55,07,261 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।कुल मतदाताओं में 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिला तथा 38 थर्ड जेंडर हैं।सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने 7881 पोलिंग बूथ स्थापित किए हैं। चुनावों में कुल 412 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिसमें 24 महिला, जबकि 388 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited