Himachal Pradesh Election Exit Poll 2022 Updates: Himachal Pradesh Exit Poll 2022: हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर, BJP की वापसी होती दिख रही है, AAP को झटका
Himachal Pradesh Election Exit Poll 2022 Live: Read Updates in English
टाइम्स नाउ नवभारत और इटीजी के EXit Poll के मुतबिक- हिमाचल प्रदेश में किस पार्टी को कितना वोट शेयर ?
A. बीजेपी 45.1%B. कांग्रेस 40.9%C. AAP 5.3%D. अन्य 8.7%हिमाचल प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीट ?
A. बीजेपी 34-42B. कांग्रेस 24-32C. AAP 0D. अन्य 1-3क्या बीजेपी के प्रदर्शन पर बागी नेताओं का असर पड़ेगा ?
A. हां, असर पड़ेगा 37%B. नहीं, कोई असर नहीं 41%C. थोड़ा बहुत असर पड़ेगा 14% *D. कह नहीं सकते 8%हिमाचल प्रदेश के चुनाव में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा क्या?
A. महंगाई 34%B. बेरोजगारी 42%C. ओल्ड पेंशन स्कीम 17%D. विकास 7%क्या हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस छुपा रुस्तम साबित होगी ?
A. हां 41%B. नहीं 43%C. कह नहीं सकते 16%हिमाचल प्रदेश में वोटिंग पैटर्न क्या रहा ?
A. मोदी के नाम पर वोट 41%B. विकास + मोदी 25%C.मोदी + जयराम ठाकुर के नाम पर वोट 18%D. कह नहीं सकते 16%हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने कितना विकास किया ?
A. केंद्र-राज्य दोनों में अच्छा काम 42%B. केंद्र का अच्छा काम, राज्य का औसत 16%C. राज्य का काम अच्छा, केंद्र का औसत 5%D. दोनों का काम औसत 37%टाइम्स नाउ नवभारत और इटीजी के EXit Poll के मुतबिक-हिमाचल प्रदेश में लड़ाई किसके बीच ?
1 हिमाचल प्रदेश में लड़ाई किसके बीच ?A. बीजेपी vs कांग्रेस 72%B. बीजेपी vs AAP 8%C. बीजेपी vs कांग्रेस vs AAP 16%D. निर्दलीय भी कम नहीं 4%एग्जिट पोल की मानें तो हिमाचल प्रदेश में भाजपा एक बार फिर वापसी करने जा रही है
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने जा रही है। टाइम्स नाउ नवभारत और इटीजी के EXit Poll में चुनाव नतीजों की तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है। एग्जिट पोल की मानें तो हिमाचल प्रदेश की सत्ता में भाजपा एक बार फिर वापसी करने जा रही है।HP Election Exit Poll 2022: हिमाचल में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों के लिए 12 नवंबर को रेकॉर्ड 75.6 प्रतिशत मतदान हुआ था।हिमाचल में सिंगल फेज में मतदान हुआ था और डाक मतपत्र के जरिए भी वोटिंग हुई थी साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था।इस बार किसकी आएगी बारी? कौन पड़ रहा है किस पर भारी? जानें ये सब
BHP शासित हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलेगा या राज?
हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलेगा या राज? यह तो आठ दिसंबर, 2022 को चुनावी परिणाम के साथ साफ होगा, मगर उससे पहले सोमवार (पांच दिसंबर, 2022) को एक्जिट पोल्स इस बाबत थोड़ी तस्वीर साफ कर देंगे।सूबे में विधानसभा चुनाव के लिए 75 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था
सूबे में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए 75 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था फिलहाल 412 कैंडिडेट्स की किस्मत ईवीएम में कैद है, जबकि असल टक्कर बीजेपी और कांग्रेस की बीच मानी जा रही है चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को आयेंगे।गुजरात चुनाव के साथ आएंगे हिमाचल के नतीजे
हिमचाल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर, 2022 को आएंगे। इसी दिन गुजरात विधानसभा चुनाव का रिजल्ट भी आएगा। सुबह गिनती चालू होने के थोड़ी देर बाद रुझान या ट्रेंड्स आने लगेंगे।चुनाव के इर्द-गिर्द की बातें भी जानिए
निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या = 68नए = 412 द्वारा कुल उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गयाघोषित आपराधिक मामले वाले उम्मीदवार = 94 (23%)घोषित गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार = 50 (12%)करोड़पति उम्मीदवार = 226 (55%)उम्मीदवार जो स्नातक या उससे ऊपर हैं = 246 (60%)उम्मीदवार जिन्होंने पैन = 8 (2%) घोषित नहीं किया हैकुल महिला उम्मीदवार = 24 (6%)रिकॉर्ड 75.6 फीसदी हुआ सूबे में मतदान
सूबे की 68 सीटों के लिए एक चरण में 12 नवंबर, 2022 को वोटिंग हुई, जबकि रिकॉर्ड 75.6 फीसदी मतदान हुआ था। मौजूदा समय में वहां पर भाजपा की सरकार है और सीएम जयराम ठाकुर हैं। नतीजे आठ नवंबर, 2022 को आएंगे।...तो यहां देख सकते हैं एग्जिट पोल
आप अपने प्रिय न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर सोमवार (पांच दिसंबर, 2022) शाम पांच बजे के बाद एग्जिट पोल्स के नतीजे देख पाएंगे। आप इसके अलावा हमारी वेबसाइट पर लाइव ब्लॉग और आर्टिकल्स के रूप में पोल से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकेंगे। यही नहीं, हमारे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स मसलन फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर आपको इनकी जानकारी मिलती रहेगी।गलत भी साबित हुए हैं एग्जिट पोल
हालांकि, एग्जिट पोल्स सटीक चुनावी नतीजों की गारंटी नहीं देते हैं। इनके जरिए महज आकलन या संभावना जताई जाती है कि क्या हो सकता है। पूर्व में यह सही भी हुए हैं, पर कई बार ये गलत भी साबित हुए हैं।क्या होता है एग्जिट पोल?
एग्जिट पोल एक तरह का सर्वे होता है। यह मतदान के रोज वोटर्स के बीच किया जाता है। इस पोल में पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया, क्यों और कौन सा उनका पसंदीदा कैंडिडेट या सीएम चेहरा रहा? ऐसे मिलते-जुलते सवाल इस पोल के जरिए पूछे जाते हैं और फिर संयुक्त रूप से चुनाव के नतीजे आने से पहले और मतदान निपटने के बाद इन्हें जारी किया जाता है। यह एक तरह से चुनाव को लेकर तस्वीर थोड़ी साफ करते हैं कि किस दल की सरकार बन सकती है।हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: भाजपा ने पार्टी के उम्मीदवारों से प्रतिक्रिया मांगी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई ने 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी के 68 उम्मीदवारों से रविवार को प्रतिक्रिया मांगी। पार्टी की इस आंतरिक कवायद का मकसद उसके उम्मीदवारों की संभावनाओं की समीक्षा करना है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि उन सीट पर चर्चा की जाएगी, जिनके बारे में पार्टी का मानना है कि वहां उसकी पकड़ कमजोर है। साथ ही, उन निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों को शिकस्त मिल सकने के कारणों पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार बैठक के दौरान भाजपा नेताओं और सदस्यों द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्रों में ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ पर रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा संभावित निर्दलीय विजेताओं, उनकी विचारधारा और आने वाले दिनों में उनकी संभावित भूमिका का भी आकलन कर रही है। बैठक धर्मशाला में हो रही है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited