Himachal Election Result: ये 10 सीटें तय करेंगी हिमाचल में किसकी बनेगी सरकार, कुछ पर 100 वोटों से भी कम का है मार्जिन

Himachal Election Result: हिमाचल में इस बार रिकॉर्ड वोटिंग हुई थी। हिमाचल की परंपरा रही है कि वहां के लोग पिछले कई दशकों से किसी भी सरकार को रिपीट नहीं करते हैं। इसी तरह की परंपरा इस चुनाव में भी देखने को मिल रही है। चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के बीचे जोरदार टक्कर है।

Himachal Election result

हिमाचल विधानसभा चुनाव रिजल्ट

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आना शुरू हो गया है। मतगणना जारी है। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। राज्य की कई सीटें ऐसी हैं, जहां कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस आगे चल रही है। राज्य की छह सीटों पर कांग्रेस 100 से भी कम वोटों से आगे चल रही है।

ये हैं सीटें
क्रमांकसीटवोटों का अंतर कौन आगे
1भटियात61कांग्रेस
2बिलासपुर70कांग्रेस
3झंडूता84कांग्रेस
4मनाली47कांग्रेस
5लाहौल-स्पीति35कांग्रेस
6ठियोग66कांग्रेस
7बल्ह959बीजेपी
8फतेहपुर476बीजेपी
9रामपुर233कांग्रेस
10सुजानपुर593कांग्रेस
बागियों ने की हालत खराब

राज्य में अभी तक के रुझानों के अनुसार बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान उसके अपने लोगों ने ही किया है। जिन बीजेपी नेताओं को टिकट नहीं मिला था और वो नाराजगी में निर्दलीय मैदान में उतर गए थे, उन्होंने बीजेपी को काफी नुकसान पहुंचाया है। कई सीटों पर बागी आगे चल रहे हैं।

कांग्रेस ने इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है और कई सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, अगर रूझान की तरह ही परिणाम निकलते हैं तो कांग्रेस राज्य में सरकार बना सकती है। राज्य में गोवा जैसी गलती न हो इसके लिए कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं को विधायकों को बचाने के लिए लगा दिया है। कांग्रेस को आशंका है कि सीटों का अंतर कम होने पर बीजेपी, उसके विधायकों को तोड़ सकती है।

हिमाचल में सरकार बनाने के लिए जीतने वाली पार्टी को कम से कम 35 विधायकों का समर्थन चाहिए। जो कांग्रेस हासिल करती दिख रही है। वहीं बीजेपी भी उससे ज्यादा पीछे नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited