Himachal Pradesh: इस्‍तीफा नहीं स्‍वीकार करने पर निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा अध्‍यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- स्पीकर इस्तीफे को करें मान्य

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा अध्‍यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्‍होंने कहा कि अगर इस्‍तीफा नहीं स्‍वीकार किया गया तो वो कोर्ट जायेंगे। बता दें, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया विदेश दौरे पर हैं।

Himachal Pradesh

इस्‍तीफा नहीं स्‍वीकार करने पर विधायकों ने विधानसभा अध्‍यक्ष के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार न करने का मामला गरमा गया है। तीन निर्दलीय विधायक शनिवार को शिमला में विधानसभा परिसर के बाहर एक दिवसीय धरने पर बैठे और मांग की कि अध्यक्ष उनके इस्तीफे स्वीकार करें । देहरा से विधायक होशियार सिंह , हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से केएल ठाकुर ने 22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। तीनों विधायकों को विधानसभा की लाइब्रेरी के बाहर तख्तियां पकड़े देखा गया। तख्तियों पर लिखा था कि हमने विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा स्वेच्छा से, बिना किसी दबाव के, विधानसभा अध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से दिया है। कृपया हमारा इस्तीफा यथाशीघ्र स्वीकार करें। हमीरपुर विधायक शर्मा ने कहा कि वे अब अदालत जाने की योजना बना रहे हैं।

लोकतंत्र को कुचला जा रहा- आशीष शर्मा

शर्मा ने कहा कि आज हम तीनों धरने पर बैठे हैं। दुर्भाग्य से यहां लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। पूरा हिमाचल और देश इसे देख रहा है। हमने 22 मार्च को अपना इस्तीफा सौंप दिया था और यह अब तक स्वीकार नहीं किया गया है। हम चाहते हैं कि स्पीकर इसे जल्द से जल्द स्वीकार करें। हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे; अगर हमारा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता है, तो हम अदालत का रुख करेंगे। संवैधानिक रूप से, उन्हें इस्तीफा तुरंत स्वीकार करना होगा। स्पीकर वह कांग्रेस पार्टी की भूमिका निभा रहे हैं; वह चुनाव में देरी करना चाहते हैं; यही एकमात्र कारण है कि हम विरोध कर रहे हैं।

नालागढ़ विधायक ठाकुर ने कहा कि वे या तो हाईकोर्ट जाएंगे या फिर सुप्रीम कोर्ट। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही असामान्य और दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना इस्तीफा स्वीकार करने के लिए विरोध करना पड़ रहा है। वे आरोप लगा रहे थे कि हम दबाव में हैं, और हम इसके माध्यम से उन्हें दिखाना चाहते हैं कि हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है। हम चाहते हैं कि स्पीकर हमारे मामले को तुरंत स्वीकार करें। स्पीकर यहां नहीं हैं; अगर वह इसे स्वीकार नहीं करते हैं, तो हम अदालत का रुख करेंगे। हम वरिष्ठ अधिवक्ताओं से परामर्श करेंगे और तय करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट का रुख करना है या नहीं।

प्रदेश में लोकतंत्र की हो रही मौत-होशियार सिंह

देहरा विधायक सिंह ने कहा कि उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यह पहली बार है जब हम अपना इस्तीफा स्वीकार करने के लिए विरोध कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वे देरी क्यों कर रहे हैं; मुझे नहीं पता कि डर क्या है। हमने अपना इस्तीफा स्वेच्छा से दिया है और हमने अपमान के बाद ऐसा किया है। यह लोकतंत्र की मौत है; वे हमारा इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहे हैं। "वे खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं, हम सब ठीक हैं; उन्होंने विधायकों को अपमानित किया है; और सभी क्षेत्रों में विधायकों का काम रोक दिया गया है। उन्हें हमारा इस्तीफा रोकने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि हम भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ें। अगर पार्टी हमें टिकट नहीं देती है तो हम कार्यकर्ता के रूप में लोगों की सेवा करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
ecigovin result 2024 Vidhan Sabha Chunav 2024 Results LIVE महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी यहां देखें पल-पल का अपटेड

eci.gov.in result 2024, Vidhan Sabha Chunav 2024 Results LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी, यहां देखें पल-पल का अपटेड

महाराष्ट्र चुनाव जीते विधायकों को मुंबई लाने का इंतजाम बीजेपी ने बुक कराए 5 हेलीकॉप्टर और 4 चार्टेड प्लेन

महाराष्ट्र चुनाव: जीते विधायकों को मुंबई लाने का इंतजाम, बीजेपी ने बुक कराए 5 हेलीकॉप्टर और 4 चार्टेड प्लेन

Maharashtra Election Result 2024 Live Streaming जानिए महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोगECI पर कब और कहाँ देखें

Maharashtra Election Result 2024 Live Streaming: जानिए महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट, महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग(ECI) पर कब और कहाँ देखें

Jharkhand Chunav Result 2024 Live Streaming जानिए झारखंड चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट झारखंड विधानसभा इलेक्शन रिजल्ट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग ECI कब और कहाँ देखें

Jharkhand Chunav Result 2024 Live Streaming: जानिए झारखंड चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट, झारखंड विधानसभा इलेक्शन रिजल्ट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग (ECI) कब और कहाँ देखें

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर एमवीए और महायुति में संग्राम नतीजे आने से पहले ही नेता गिनाने लगे बड़े-बड़े नाम

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर एमवीए और महायुति में संग्राम, नतीजे आने से पहले ही नेता गिनाने लगे बड़े-बड़े नाम

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited